12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूलों के नामांकन में आधार अनिवार्य का विरोध शुरू

जिला शिक्षा अधीक्षक से कल मिलेंगे अभिभावक, फैसले वापस लेने की लगायेंगे गुहार टैगोर एकेडमी के बोर्ड पर नोटिस, लाॅटरी से पूर्व जमा कराना होगा आधार नंबर जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूलों ने नामांकन में आधार को अनिवार्य कर दिया है. इस आशय का नोटिस प्राइवेट स्कूलों की ओर से जारी किया गया है. […]

जिला शिक्षा अधीक्षक से कल मिलेंगे अभिभावक, फैसले वापस लेने की लगायेंगे गुहार

टैगोर एकेडमी के बोर्ड पर नोटिस, लाॅटरी से पूर्व जमा कराना होगा आधार नंबर
जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूलों ने नामांकन में आधार को अनिवार्य कर दिया है. इस आशय का नोटिस प्राइवेट स्कूलों की ओर से जारी किया गया है. साकची स्थित टैगोर एकेडमी के नोटिस बोर्ड पर नोटिस की प्रति चस्पा की गयी है. निजी स्कूलों के इस फरमान का अभिभावक विरोध कर रहे हैं. अभिभावकों का कहना था कि अचानक नया नियम बनाकर स्कूल प्रबंधन बच्चों को लॉटरी से पूर्व ही छांटने का रास्ता तलाश रहें हैं. हालांकि टैगोर स्कूल प्रबंधन ने इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में पिछले दिनों आयाेजित मीटिंग का हवाला दिया है जिसमें स्कूल में पढ़ाई करने वाले सभी बच्चों का आधार कार्ड अनिवार्य होने की बात कही गयी थी.
प्रिंसिपल मधुछंदा मजूमदार ने बताया कि फाॅर्म जमा करने के समय आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन की रसीद दिखाने पर भी फाॅर्म स्वीकार किया जायेगा, लेकिन स्कूल में लॉटरी की तिथि से पूर्व बच्चे का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से दर्ज करा देना होगा. तभी लॉटरी में उसे शामिल किया जायेगा. प्राइवेट स्कूलों द्वारा नामांकन में आधार को अनिवार्य करने का विरोध शुरू हो गया है. बुधवार को अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक से इसे लेकर मुलाकात करेगा. 1 नवंबर से मिलेगा आरक्षित कोटे में एडमिशन का फार्म. शहर के प्राइवेट स्कूलों में गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चों के नामांकन के लिए 1 नवंबर से फाॅर्म दिये जायेंगे. जिला आरटीइ सेल ने स्पष्ट कर दिया है कि इस श्रेणी में उन्हीं बच्चों का दाखिला होगा जिनका जन्म 1-9-2013 से लेकर 31-8-2014 के बीच हुआ हो.
स्कूलों द्वारा फार्म वितरण की तिथि
लोयोला : यूकेजी- 30 अक्तूबर से 10 नवंबर तक स्कूल की साइट से ऑनलाइन भरा जायेगा Àडीएवी बिष्टुपुर : नर्सरी -1 नवंबर से ऑनलाइन Àकेएसएमएस साकची : एलकेजी – 2 व तीन नवंबर को सुबह आठ बजे से À विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को : नर्सरी – 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन भरा जायेगा Àजुस्को स्कूल साउथ पार्क : नर्सरी- 30 व 31 अक्तूबर अौर 1 नवंबर को सुबह 11 बजे से Àजुस्को स्कूल कदमा : नर्सरी, एलकेजी – 30, 31 अक्तूबर अौर 1 नवंबर को 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक Àकाशीडीह हाइ स्कूल :
एलकेजी – 30, 31 अक्तूबर व 1 नवंबर को सुबह 11 बजे से लेकर 2 बजे तक Àएमएनपीएस : नर्सरी – 30 अक्तूबर तक ऑनलाइन Àचिन्मया विद्यालय, साउथ पार्क : एलकेजी- 5,6 और 7 नवंबर को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक Àकारमेल जूनियर कॉलेज : 24 अक्तूबर तक ऑनलाइन Àराजेंद्र विद्यालय : एलकेजी – 23 अक्तूबर से 22 नवंबर तक स्कूल की वेबसाइट से 15 दिनों तक डाउनलोड होगा
Àडीबीएमएस इंग्लिश स्कूल : एलकेजी – 23 अक्तूबर से लेकर 28 अक्तूबर तक स्कूल की वेबसाइट से डाउनलोड होगा Àसंत मेरीज इंग्लिश स्कूल : एलकेजी – 23 और 24 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक ऑफलाइन जबकि 22 अक्तूबर से लेकर 24 अक्तूबर तक सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ऑनलाइन फार्म मिल सकेगा Àबाल्डविन कदमा फार्म एरिया स्कूल : नर्सरी – 31 अक्तूबर से सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें