तीन हजार व्रतियों को छठ सामग्रियों का कूपन बंटा

जमशेदपुर. सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में छठ महापर्व की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं. सोमवार को तीन हजार व्रतियों के लिए फल वितरण का कूपन वितरित किया गया. इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर तीन सौ जरुरतमंद परिवारों को भी कूपन दिये गये, जो नि:शुल्क फल प्राप्त कर सकेंगे. 25 अक्तूबर को सुबह दस से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 10:23 AM
जमशेदपुर. सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में छठ महापर्व की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं. सोमवार को तीन हजार व्रतियों के लिए फल वितरण का कूपन वितरित किया गया. इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर तीन सौ जरुरतमंद परिवारों को भी कूपन दिये गये, जो नि:शुल्क फल प्राप्त कर सकेंगे.

25 अक्तूबर को सुबह दस से एक बजे तक फलों का वितरण किया जायेगा. इस वर्ष करीब सात लाख रुपये के फल बाजार मूल्य से 25 प्रतिशत कम कीमत पर श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराये जायेंगे. इस मौके पर प्रदेश भाजपा के महामंत्री गुंजन यादव, मंडल अध्यक्ष रमेश नाग, हरेराम सिंह, ध्रुव मिश्रा, धनराज गुप्ता, पुष्पा तिर्की, संध्या रानी महतो, लक्ष्मी मिर्धा, सीमा दास ने किया.

छठ घाट सहित मंदिर की साफ-सफाई जारी
तालाब, छठ घाटों सहित पूरे मंदिर की साफ-सफाई का कार्य अंतिम चरण में है. साज-सज्जा का कार्य भी चल रहा है. सांस्कृतिक संध्या के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था पर खास जोर रहेगा. जिले के उपायुक्त, एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने सोमवार को मंदिर परिसर और सांस्कृतिक संध्या के स्थल का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. मंदिर परिसर के कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे और ड्रोन से भी निगरानी जायेगी. मंदिर कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश सिंह और महामंत्री सुशांतो पांडा ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सूर्य मंदिर परिसर का अवलोकन कराया. मंदिर कमेटी और प्रशासन पार्किंग स्थलों की व्यवस्था से लेकर सुरक्षा इंतजामों पर नजर रखे है.

Next Article

Exit mobile version