22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलिंगगोड़ा का मामला स्थानीय : अर्जुन मुंडा

आदित्यपुर. जिलिंगगोड़ा में छठ घाट के रास्ते को लेकर उत्पन्न विवाद पर पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह स्थानीय मामला है. इसे प्रशासन देख रहा है. समस्या का स्थानीय रूप से समाधान होना चाहिए. इस विषय पर अभी कुछ बोलना ठीक नहीं होगा. श्री मुंडा आदित्यपुर श्रीडुंगरी में विधायक साधुचरण […]

आदित्यपुर. जिलिंगगोड़ा में छठ घाट के रास्ते को लेकर उत्पन्न विवाद पर पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह स्थानीय मामला है. इसे प्रशासन देख रहा है. समस्या का स्थानीय रूप से समाधान होना चाहिए. इस विषय पर अभी कुछ बोलना ठीक नहीं होगा. श्री मुंडा आदित्यपुर श्रीडुंगरी में विधायक साधुचरण महतो के काली पूजा पंडाल में भोग ग्रहण आये हुए थे. इससे मौके पर भाजपा नेता बॉबी सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.
रास्ता रोकना निंदनीय : गणेश
जिलिंगगोड़ा मामले में भाजपा के जिला महामंत्री गणेश महाली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि रास्ता रोके जाने की घटना निंदनीय है. इसका ताना-बाना बुनने वाले हरेक व्यक्ति का नाम उजागर होना चाहिए और प्रशासन उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. इसमें भोले-भाले लोगों को हथियार बनाकर अंधविश्वास फैलाया गया, ताकि कोई घटना हो.
इस शोभनीय घटना के लिए स्थानीय विधायक का बहिष्कार होना चाहिए. जिन्होंने सड़क की चौड़ीकरण के लिए कोई प्रयास नहीं किया.
वैकल्पिक रास्ता बनेगा : डीसी
जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने आदित्यपुर में छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान बताया कि जिलिंगगोड़ा में छठ घाट जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता का निर्माण कराया जा रहा है. प्रशासन पूरे मामले पर नजर रखे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें