एमजीएम : सोमवार को 900 मरीजों की जांच के बाद हुआ इलाज, टाइम ओवर होने से नहीं बनी रसीद, हंगामा

जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में सोमवार को बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे. मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर एक घंटे पहले खोल दिया गया था, बावजूद निर्धारित समय तक कई मरीजों काे नंबर नहीं मिल सका. रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर बिल्डिंग के गेट तक मरीज लाइन में खड़े रहे. कई बार मरीजों ने लाइन में हंगामा भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 10:28 AM
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में सोमवार को बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे. मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर एक घंटे पहले खोल दिया गया था, बावजूद निर्धारित समय तक कई मरीजों काे नंबर नहीं मिल सका. रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर बिल्डिंग के गेट तक मरीज लाइन में खड़े रहे.
कई बार मरीजों ने लाइन में हंगामा भी किया. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बलों को भी तैनात रखा गया था. सोमवार को इमरजेंसी सहित अस्पताल में लगभग 900 से अधिक मरीजों की जांच की गयी. सबसे अधिक मरीज मेडिकल व चर्म रोग के थे.
वहीं रसीद बनाने का समय पूरा होने और काउंटर बंद कर दिये जाने से लाइन में लगे 50 से अधिक मरीजों की रसीद नहीं बन सकी. सभी को शाम में आने को कहा गया. यह सुनकर लाइन में खड़े मरीजों ने हंगामा किया. सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें किसी तरह शांत कराया.
अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसे देखकर रजिस्ट्रेशन का समय बढ़ा दिया गया बावजूद मरीजों की संख्या अधिक हो जा रही है. सुविधा के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन के दो अलग काउंटर खोल दिये जायेंगे.
डॉ बी भूषण, अधीक्षक, एमजीएम अस्पताल

Next Article

Exit mobile version