लड़की देख लौट रहे पिता समेत दो की हादसे में मौत, लड़का गंभीर
पोटका. शादी के लिए लड़की देखकर लौट रहे एक ही बाइक पर सवार तीन लोग हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर एक बस की चपेट में आ गये जिसमें लड़के के पिता तथा दोस्त की मौत हो गयी जबकि लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सोमवार दोपहर करीब एक बजे पोटका थाना क्षेत्र के तुड़ी […]
पोटका. शादी के लिए लड़की देखकर लौट रहे एक ही बाइक पर सवार तीन लोग हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर एक बस की चपेट में आ गये जिसमें लड़के के पिता तथा दोस्त की मौत हो गयी जबकि लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सोमवार दोपहर करीब एक बजे पोटका थाना क्षेत्र के तुड़ी गांव में हुई.
भवानी शंकर बस की चपेट में आने से कोवाली थाना क्षेत्र के चाडराडीह निवासी निबु सरदार (55) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि उसी गांव के शैलेंद्र महतो (24) ने टीएमएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. निबु के पुत्र मनोज सरदार (25) का इलाज टीएमएच में जारी है. तीनों सुबह में मनोज सरदार के लिए लड़की देखने तिरिलडीह गये थे.