जुबिली पार्क में पेड़ पर फंदे में लटका मिला शव

जमशेदपुर. जुबिली पार्क में साकची छोर गेट के नजदीक नाले के पास सोमवार की शाम पेड़ पर लटका हुआ 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पाया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस स्थित शीत गृह भेज दिया है. सोमवार की शाम बिष्टुपुर पुलिस को सूचना मिली कि जुबिली पार्क में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 10:30 AM
जमशेदपुर. जुबिली पार्क में साकची छोर गेट के नजदीक नाले के पास सोमवार की शाम पेड़ पर लटका हुआ 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पाया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस स्थित शीत गृह भेज दिया है. सोमवार की शाम बिष्टुपुर पुलिस को सूचना मिली कि जुबिली पार्क में निक्को पार्क के गेट के विपरित (डीसी अॉफिस के पीछे जुबिली पार्क क्षेत्र) जंगल में पेड़ से शव लटका हुआ है.

सूचना मिलने पर बिष्टुपुर थाना के अवर निरीक्षक एमए खान तथा कई पीसीआर वैन वहां पहुंच गये. पुलिस ने पेड़ से शव को उतरवाया अौर एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है अौर उसने अपने शर्ट को फाड़ कर उससे फंदा बना कर झूल गया. उसके पॉकेट से मोबाइल फोन व कुछ कागजात बरामद हुए हैं, जिसकी सहायता से पुलिस शव का पहचान कराने में जुटी है. मृतक की पहचान छत्तिसगढ़ निवासी वनमाली के रूप में की गयी है. मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी है वह आज शहर पहुंच रहे है.

Next Article

Exit mobile version