297 बूथ अति संवेदनशील
कड़ी सुरक्षा में मतदान आज, पारा मिलिट्री, जैप, डीएपी, आरएपी, क्यूआरटी के जिम्मे रहेगी सुरक्षा जमशेदपुर : सुबह 7 से शाम 4 बजे तक जिले के 1628 मतदान केंद्रों में मतदान होगा. इसके लिए पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. अति संवेदनशील बूथों व क्षेत्रों में सीपीएमएफ ( केंद्रीय अर्धसैनिक बल) […]
कड़ी सुरक्षा में मतदान आज, पारा मिलिट्री, जैप, डीएपी, आरएपी, क्यूआरटी के जिम्मे रहेगी सुरक्षा
जमशेदपुर : सुबह 7 से शाम 4 बजे तक जिले के 1628 मतदान केंद्रों में मतदान होगा. इसके लिए पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. अति संवेदनशील बूथों व क्षेत्रों में सीपीएमएफ ( केंद्रीय अर्धसैनिक बल) के जवानों को तैनात किया गया है. उक्त बातें जिला मुख्यालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल एवं एसएसपी एवी होमकर ने संयुक्त प्रेसवार्ता में कही. प्रेसवार्ता में एडीसी गणोश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे, जिला जन संपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार मौजूद थे.
शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने की पूरी प्रशासनिक तैयारी कर ली गयी है. सभी छह विधान सभा के 1628 मतदान केंद्र के लिए मतदानकर्मियों को भेज दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बूथों पर जाने-आने वाली पोलिंग पार्टी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. एसएसपी ने सुरक्षा कारणों से फोर्स की संख्या की जानकारी देने से इनकार किया.