17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटर करेंगे 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

जमशेदपुर : जमशेदपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे 15 प्रत्याशियों की किस्मत पर गुरुवार को जनता की मुहर लग जायेगी. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पिछले 16 दिनों तक प्रत्याशियों ने लगातार विभिन्न माध्यमों से प्रचार किया और जन संपर्क अभियान चलाया. कल होने वाले मतदान का रिजल्ट 16 मई को […]

जमशेदपुर : जमशेदपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे 15 प्रत्याशियों की किस्मत पर गुरुवार को जनता की मुहर लग जायेगी. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पिछले 16 दिनों तक प्रत्याशियों ने लगातार विभिन्न माध्यमों से प्रचार किया और जन संपर्क अभियान चलाया. कल होने वाले मतदान का रिजल्ट 16 मई को आयेगा. इस बार वोटरों के लिए पहली बार इनमें से कोई नहीं (नोटा) की व्यवस्था लागू की गयी है. 15 प्रत्याशियों के अतिरिक्त 16 वां बटन नोटा का है, जिसका इस्तेमाल भी वोटर कर सकते हैं.

144 बूथों की होगी वीडियो रिकॉर्डिग

जमशेदपुर

जिले के 1581665 वोटर गुरुवार को नया सांसद चुनने के लिए मतदान करेंगे. जिले में 1626 और दो सहायक बूथों पर मतदान होगा. मतदान कार्य में 7154 मतदानकर्मी लगाये गये हैं. सभी 1628 बूथों पर पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया है. साथ ही 10 प्रतिशत रिजर्व मतदानकर्मियों भी भेजा गया है.

शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए 201 सेक्टर, 179 कलस्टर,26 जोनल, 12 सुपर जोनल एवं 180 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गयी है.

छाता व चश्मा लेकर जायें मतदान केंद्र पर

जमशेदपुर : पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार वृद्धि के बीच बुधवार की शाम आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. इससे शाम को गरमी से थोड़ी राहत महसूस हुई. बावजूद इसके गुरुवार की सुबह सूर्यदेव की त्योरी चढ़े रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 17 अप्रैल को भी तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस या इसके आसपास रहेगा. हालांकि दिन में आंशिक रूप से बादल भी नजर आयेंगे, लेकिन इससे तापमान पर असर नहीं पड़ेगा. बुधवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

अधिकतम तापमान 40.5 और न्यूनतम 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस तरह अधिकतम के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हो रही है. विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.0 और न्यूनतम 25.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगले 48 घंटे तक इस तरह की स्थिति बनी रह सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें