वैकल्पिक मार्ग तैयार नहीं हाेगी दिक्कत

जमशेदपुर: जिलिंगगाेड़ा के खरकई छठ घाट पर अब छठव्रती गांव के अंदर से हाेकर नहीं जायेंगे. गांव में घुसने से पहले ही ईंट भट्ठा की आेर से जानेवाले रास्ते से छठव्रती बाहर ही बाहर नदी घाट पर पहुंच जायेंगे. इसकाे लेकर लोगों ने मंगलवार को सड़क का समतलीकरण करवाया. झामुमाे विधायक चंपई साेरेन पर आराेप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 7:40 AM
जमशेदपुर: जिलिंगगाेड़ा के खरकई छठ घाट पर अब छठव्रती गांव के अंदर से हाेकर नहीं जायेंगे. गांव में घुसने से पहले ही ईंट भट्ठा की आेर से जानेवाले रास्ते से छठव्रती बाहर ही बाहर नदी घाट पर पहुंच जायेंगे.

इसकाे लेकर लोगों ने मंगलवार को सड़क का समतलीकरण करवाया. झामुमाे विधायक चंपई साेरेन पर आराेप लगा है कि उनके इशारे पर गांववालाें ने छठव्रतियाें काे गांव के बीच से आने से रास्ता देने से इनकार कर दिया. वहीं पूर्व मंत्री चंपई साेरेन ने कहा कि जिन लाेगाें का गांव से काेई वास्ता नहीं है, वे बात का बतंगड़ बना रहे हैं. पिछली बार भी लाेगाें ने बाइपास का इस्तेमाल किया था.

इस बार भी उसी मार्ग से आना-जाना करेंगे. गांव के अंदर का मार्ग संकरा है. छठ के क्रम में वहां एक घटना घट चुकी है, इसलिए गांव के बाहर वाला रास्ता ही प्रयाेग में लाने काे कहा गया है. भट्ठा की आेर जानेवाले मार्ग से लाेग आना-जाना करेंगे, इसमें किसी काे काेई दिक्कत नहीं हाेगी. यूसीएल के बराज वाला मार्ग में काफी कीचड़ हाे गया है, अन्यथा उस तरफ काफी लाेग जा सकते थे.

Next Article

Exit mobile version