150 एकड़ जमीन को लेकर जिला प्रशासन ने सौंपी रिपोर्ट, रांची में हुई उच्च स्तरीय बैठक, धालभूमगढ़ एयरपोर्ट की जमीन का पेंच हुआ खत्म

जमशेदपुर : धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. जमीन संबंधी पेंच भी खत्म कर लिया गया है. रांची में हुई उच्चस्तरीय बैठक में एयरपोर्ट के लिए 150 एकड़ जीमीन को लेकर जिला प्रशासन ने रिपोर्ट सौंप दी है. मंगलवार को गृह सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्वी सिंहभूम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 7:42 AM
जमशेदपुर : धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. जमीन संबंधी पेंच भी खत्म कर लिया गया है. रांची में हुई उच्चस्तरीय बैठक में एयरपोर्ट के लिए 150 एकड़ जीमीन को लेकर जिला प्रशासन ने रिपोर्ट सौंप दी है.
मंगलवार को गृह सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्वी सिंहभूम के एडीसी सौरभ कुमार सिन्हा समेत कई अन्य जिलों के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनने के मार्ग में आने वाली बाधाअों के साथ ही रांची में एयरपोर्ट के विस्तार व राज्य के अन्य जिलों में एयरपोर्ट बनाने के मामले में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. बैठक के दौरान धालभूमगढ़ एयरपोर्ट निर्माण में 150 एकड़ के पेंच पर चर्चा हुई. इससे संबंधित दस्तावेज भी प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बैठक में रखा. गृह सचिव ने उक्त दस्तावेज की जांच करने के बाद एयरपोर्ट बनाने की दिशा में आने वाली सभी दिक्कतों को अब जल्द ही दूर कर लेने का भरोसा दिलाया.

उक्त रिपोर्ट के आधार पर एक हाइ लेवल कमेटी जल्द ही धालभूमगढ़ में जिस जगह पर एयरपोर्ट बनना प्रस्तावित है, वहां का निरीक्षण करेगी. इस निरीक्षण के बाद फाइनल रिपोर्ट को बना कर भारत सरकार के नागर विमानन उड्डयन विभाग को भेजा जायेगा. वहां से अप्रूवल मिलने के बाद एयरपोर्ट बनाने का काम शुरू किया जायेगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार रांची में आयोजित बैठक में एयरपोर्ट निर्माण में जमीन को लेकर आने वाली सभी पेंच को दूर कर लिया गया है.