वायु प्रदूषण भी अन्य वर्षों से इस बार रहा कम बारिश का दिखा असर, पिछले सालों से कम रहा ध्वनि प्रदूषण
जमशेदपुर : इस साल दिवाली के मौके पर हुई बारिश के कारण प्रदूषण का स्तर अन्य वर्षों के मुकाबले काफी कम रहा. वायु प्रदूषण सामान्य दिनों से भी कम कम रहा जबकि ध्वनि प्रदूषण थोड़ा ज्यादा रहा. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय कार्यालय आदित्यपुर में दिवाली के एक दिन पहले और दिवाली के […]
जमशेदपुर : इस साल दिवाली के मौके पर हुई बारिश के कारण प्रदूषण का स्तर अन्य वर्षों के मुकाबले काफी कम रहा. वायु प्रदूषण सामान्य दिनों से भी कम कम रहा जबकि ध्वनि प्रदूषण थोड़ा ज्यादा रहा. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय कार्यालय आदित्यपुर में दिवाली के एक दिन पहले और दिवाली के दिन के वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण की जांच करायी गयी थी.
इस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि सामान्य दिनों के पहले भी वायु प्रदूषण की मात्रा काफी कम रही जबकि ध्वनि प्रदूषण अन्य वर्षों से कुछ कम ही रहा.
इन स्थानों पर हुई थी वायु प्रदूषण की जांच : आदित्यपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय, बिष्टुपुर गोलचक्कर और गोलमुरी गोलचक्कर
इन स्थानों पर हुई थी ध्वनि प्रदूषण की जांच : आदित्यपुर एस टाइप चौक, आदित्यपुर इंदिरा चौक, बिष्टुपुर गोलचक्कर, टीएमएच के साइलेंट जोन, साकची गोलचक्कर, नया कोर्ट एरिया साकची.
क्या है वायु प्रदूषण का पैमाना व क्या है पार्टिकल का नाम
आरएसपीएम (रेस्पिरेबल सस्पेंडेड पार्टिकुलेट मैटर यानी श्वसन प्रतिरोध निलंबित सामग्री, जो सांस के साथ शरीर में जाने वाला कण)-इसकी मात्रा सौ मिलीग्राम पर क्यूबिक मीटर तक होना चाहिए. एसओ 2 (सल्फर डायक्साइड)-इसकी मात्रा 80 मिलीग्राम पर क्यूबिक मीटर होनी चाहिए. एनओ 2 (नाइट्रोजन डायक्साइड)-इसकी मात्रा भी 80 क्यूबिक मीटर तक होना चाहिए.
वायु प्रदूषण एक नजर में
एरिया का नाम : आदित्यपुर क्षेत्रीय कार्यालय (सारे आंकड़े मिलीग्राम पर क्यूबिक मीटर)
हवा में पाया गया पार्टिकल दिवाली के पहले दिन की मात्रा दिवाली के दिन की मात्रा
आरएसपीएम 113.67-85.56 एसओ2-32.82-28.10 एनओ2-46.00-39.37
बिष्टुपुर गोलचक्कर
आरएसपीएम-137.71-88.97 एसओ2-36.32-30.16 एनओ2-44.75-36.67
गोलमुरी गोलचक्कर
आरएसपीएम-129.04-81.40 एसओ 2-37.25-31.31 एनओ2-47.50-40.75
दिवाली के पहले व उस दिन ध्वनि प्रदूषण एक नजर में
दोनों शाम 6 से रात 9 बजे तक की गणना
एरिया का नाम दिवाली के पहले दिन दिवाली के दिन
आदित्यपुर एस टाइप चौक 80.08 डेसिबल 88.00 डेसिबल (मानक है 65 डेसिबल)
आदित्यपुर इंदिरा चौक 66.06 डेसिबल 85.05 डेसिबल (मानक है 55 डेसिबल)
बिष्टुपुर गोलचक्कर 78.00 डेसिबल 80.00 डेसिबल (मानक है 65 डेसिबल)
टीएमएच के साइलेंट जोन 65 डेसिबल 76 डेसिबल (मानक है 50 डेसिबल)
साकची गोलचक्कर 83.05 डेसिबल 100.1 डेसिबल (मानक है 65 डेसिबल)
नया कोर्ट एरिया साकची 51.3 डेसिबल 91.02 डेसिबल (मानक है 50 डेसिबल)