चाकुलिया में बीएसएफ जवान व ममेरे भाई की मौत
चाकुलिया. चाकुलिया-बेंद मुख्य सड़क पर कांकड़ीशोल के पास मंगलवार सुबह करीब आठ बजे एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गयी जिससे उस पर सवार बीएसएफ जवान तथा उनके रिश्तेदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित दीघी गांव निवासी बीएसएफ जवान दुलाल सोरेन (27) […]
चाकुलिया. चाकुलिया-बेंद मुख्य सड़क पर कांकड़ीशोल के पास मंगलवार सुबह करीब आठ बजे एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गयी जिससे उस पर सवार बीएसएफ जवान तथा उनके रिश्तेदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित दीघी गांव निवासी बीएसएफ जवान दुलाल सोरेन (27) जम्मू कश्मीर में पदस्थापित थे और 23 अक्तूबर की रात ही अवकाश पर गांव आये थे. घटना तब हुई जब वह अपने ममेरे भाई दुलाल मुर्मू (25) के साथ बाइक (जेएच 05-एपी-9951) पर सवार होकर अपने किसी मित्र से मिलने तड़ंगा जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की गति बहुत तेज थी. घटनास्थल पर मोड़ होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकरायी.