टेल्को : शादी से इनकार करने पर फेसबुक पर तस्वीर डालने की धमकी
टेल्को : शादी से इनकार करने पर फेसबुक पर तस्वीर डालने की धमकी जमशेदपुर. टेल्को कॉलोनी की युवती को उसके पड़ोसी ने शादी नहीं करने पर फोन पर अपशब्द कह और फेसबुक पर अश्लील तस्वीर जारी करने की धमकी दी. पिछले एक सप्ताह से युवती को फैजल बख्स परेशान कर रहा है. तंग आकर युवती […]
टेल्को : शादी से इनकार करने पर फेसबुक पर तस्वीर डालने की धमकी जमशेदपुर. टेल्को कॉलोनी की युवती को उसके पड़ोसी ने शादी नहीं करने पर फोन पर अपशब्द कह और फेसबुक पर अश्लील तस्वीर जारी करने की धमकी दी. पिछले एक सप्ताह से युवती को फैजल बख्स परेशान कर रहा है. तंग आकर युवती ने टेल्को थाना में पड़ोसी फैजल बख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया. प्राथमिकी के अनुसार युवक एक सप्ताह से युवती को धर्म परिवर्तन कर शादी करने को कह रहा था. युवती ने एक-दो दिन उसकी बातों को नजर अंदाज किया लेकिन युवक की हरकत बढ़ती गयी. दो दिन पूर्व युवक ने अलग-अलग नंबरों से फोन कर युवती को अपशब्द कहा. युवती द्वारा फोन काटने पर फेसबुक में अश्लील तस्वीरें जारी करने की धमकी दी. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी है.