शिक्षक की बाइक लूट कर भाग रहे दो किशोर पकड़ाये
चांडिल. बुधवार सुबह कुकड़ू स्थित शहीद निर्मल महतो प्रस्तावित उच्च विद्यालय के शिक्षक भारत कुम्हार की बाइक (जेएच 05 बीएस 4144) छीन कर भाग रहे छह किशोरों में से दो को ईचागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार अन्य फरार हो गये. शिक्षक भरत कुम्हार सुबह बाइक से स्कूल के लिए निकले थे, […]
चांडिल. बुधवार सुबह कुकड़ू स्थित शहीद निर्मल महतो प्रस्तावित उच्च विद्यालय के शिक्षक भारत कुम्हार की बाइक (जेएच 05 बीएस 4144) छीन कर भाग रहे छह किशोरों में से दो को ईचागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार अन्य फरार हो गये. शिक्षक भरत कुम्हार सुबह बाइक से स्कूल के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में घात लगाये बैठ अपराधियों ने उन्हें रोका तथा विकेट से मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद बाइक छीन ली और फरार हो गये.
तिरुलडीह पुलिस ने ईचागढ़ पुलिस को घटना की सूचना दी. ईचागढ़ पुलिस द्वारा मार्ग में बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच शुरू की गयी. इसी बीच लूटी हुई बाइक से दो अपराधी वहां पहुंचे. पुलिस को देखकर वे भागने लगे. इस दौरान उन्होंने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी तथा खुद बाइक के साथ गिर पड़े. इतने में ईचागढ़ पुलिस ने वहां पहुंच कर दोनों को धर दबोचा.
बाद में एसडीपीओ संदीप भकत के साथ तिरुलडीह के थाना प्रभारी भी वहां पहुंचे. एसडीओ ने बताया कि पकड़ाये बदमाशों में से एक चौड़ा उत्क्रमित उच्च विद्यालय की आठवीं का छात्र (15 वर्ष) है, जबकि दूसरा प बंगाल के बाघमुंडी थानांतर्गत हुड़ुमदा गांव का 17 वर्षीय किशोर है. दोनों गिरफ्तार बाल अपराधियों को बाल सुधारगृह, चाईबासा भेजा जायेगा.