छम…छम…छम पर थिरके जमशेदपुरवासी
जमशेदपुर : गुरुवार की शाम सिदगोड़ा सूर्य मंदिर धाम में पूजा कमेटी की अोर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर ने शहर के लोगों को खूब झुमाया. उन्होंने बैक टू बैक दर्जन भर गीत गाकर लोगों का झूमने पर मजबूर कर दिया. इस मौके पर राज्य के […]
जमशेदपुर : गुरुवार की शाम सिदगोड़ा सूर्य मंदिर धाम में पूजा कमेटी की अोर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर ने शहर के लोगों को खूब झुमाया. उन्होंने बैक टू बैक दर्जन भर गीत गाकर लोगों का झूमने पर मजबूर कर दिया. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा कॉरपोरेट जगत तथा राजनीति से जुड़े लोग व अलग-अलग क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया. मोनाली की आवाज का चला जादू :
गुरुवार की शाम को मोनाली ठाकुर ने लुटेरा फिल्म का गीत संवार लूं.. गाकर जहां वार्म अप किया, वहीं हाल ही में आयी फिल्म बदरी की दुल्हनिया का टाइटल सांग गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावा उन्होंने दम लगा के हईशा फिल्म की मोह-मोह के धागे के अलावा बिल्लू फिल्म का खुदाया खैर गाया. इसके बाद छम..छम व पूरा लंदन ठुमकदा गाकर लोगों की खूब तालियां बटोरी. इसके अलावा अंजाना …अंजानी गाने के बाद विशेष रूप से फरमाइश पर उन्होंने तूने मारी इंट्रियां, तो दिल में बजी घंटिया गाकर कार्यक्रम का समापन किया. इस दौरान वह दर्शकों को भी अपने साथ गाने के लिए प्रेरित कर रहीं थीं.
मोनाली ने शारदा सिन्हा का एक भोजपुरी गीत भी गाया. हालांकि उन्होंने कहा कि वह पहली बार भोजपुरी गा रही हैं, गीत के बोल गलत होने पर उन्होंने दर्शकों से क्षमा मांगी. इससे पूर्व वॉयस अॉफ इंडिया फेम मल्हार व भोजपुरी गायक उमेश प्रियदर्शी व सोनी सिन्हा ने भी भजन के साथ-साथ फिल्मी गीत गाया. दर्शकों ने अपने मोबाइल के टॉर्च को एक साथ जला कर मनोरम दृश्य बनाया.