अब दुनिया जानेगी अब्बा अन्ना व चक्का जाम को

जमशेदपुर : ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने भारतीय भाषा के चर्चित नामों को शामिल किया है. तमिल और तेलगू में बड़े भाई के के लिए प्रयोग होने वाला संबोधन अन्ना और उर्दू में पिता के संबोधन का शब्द अब्बा का अर्थ अब दुनियाभर के लाेग जान सकेंगे. ऑक्सफोर्ड के नये संस्करण में तेलुगू, उर्दू, तमिल, हिंदी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 4:11 AM

जमशेदपुर : ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने भारतीय भाषा के चर्चित नामों को शामिल किया है. तमिल और तेलगू में बड़े भाई के के लिए प्रयोग होने वाला संबोधन अन्ना और उर्दू में पिता के संबोधन का शब्द अब्बा का अर्थ अब दुनियाभर के लाेग जान सकेंगे. ऑक्सफोर्ड के नये संस्करण में तेलुगू, उर्दू, तमिल, हिंदी और गुजराती के ऐसे ही 70 नये शब्दों को जोड़ा गया है.

शब्दकोश की वर्ल्ड इंग्लिश एडिटर डेनिका सालाजार ने रिलीज नोट में लिखा है, डिक्शनरी में पहले भारतीय भाषाओं के 900 शब्द थे, लेकिन अब 70 नये शब्द जोड़े गये हैं. अन्ना शब्द संज्ञा के रूप में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में पहले से है, जो भारत और पाक में प्रचलित मौद्रिक इकाई अन्ना का है. यह रुपये के 1/6 हिस्सा है. अन्ना-2 का मतलब बड़ा भाई होगा. हिंदी के अच्छा, चक्का जाम, बापू , बड़ा दिन, बच्चा और सूर्य नमस्कार को भी शब्दकोश में जगह मिली है. अच्छा शब्द पहले से इसमें है, लेकिन यह ओके के लिए था. नये अच्छे का अर्थ आश्चर्य या खुशी है.

साल में चार बार होता है अपडेट
रिलीज नोट में लिखा गया है कि भारतीय भाषाओं रिश्ते-नातों का जटिल टर्म है. इसमें उम्र, लिंग, परिवार, हैसियत को देखते अलग-अलग टर्म होते हैं, जिनका इंग्लिश में कोई विकल्प नहीं है. इसलिए इंग्लिश में ये गैप इन शब्दों को उधार लेकर भरना पड़ता है. डिक्शनरी हर वर्ष मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर में अपडेट की जाती है.

Next Article

Exit mobile version