रात तीन बजे घर में जली छात्रा स्कूल में निकलना था छमाही परीक्षा का रिजल्ट

आदित्यपुर : सेंट मेरिज स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा नम्रता राज की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जलकर मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह तीन बजे की बतायी जा रही है. घर की छत पर बने एक कमरे में जली हुई अवस्था में उसका शव मिला. नम्रता की छमाही परीक्षा का शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 2:12 AM

आदित्यपुर : सेंट मेरिज स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा नम्रता राज की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जलकर मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह तीन बजे की बतायी जा रही है. घर की छत पर बने एक कमरे में जली हुई अवस्था में उसका शव मिला. नम्रता की छमाही परीक्षा का शनिवार को रिजल्ट आना था. आदित्यपुर पान दुकान कॉलोनी रोड नंबर एक निवासी व्यवसायी राजेश कुमार के अनुसार सुबह करीब तीन बजे जब उनकी नींद खुली तो

पर उन्होंने पुत्री नम्रता को बिस्तर से गायब पाया. खोजबीन की गयी, तो वह छत पर एक कमरे में पूरी तरह से जली अवस्था में मिली, जहां से डीजल की दुर्गंध आ रही थी. इसकी जानकारी परिजनों ने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने आकर घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मृतका के पिता के लिखित बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

रात में फुआ के यहां से खाना खाकर आयी थी
मृतका के पिता राजेश ने बताया कि पूरा परिवार छठ का प्रसाद खाने आदित्यपुर दो में रहने वाली बहन के घर गया था और वहां से खाना खाकर रात को लौटा था. रात में सभी से बात करने के बाद नम्रता सोने चली गयी थी.
घटनास्थल से आ रही थी डीजल की दुर्गंध
सेंट मेरीज इंग्लिश में 10वीं की छात्रा थी नम्रता राज
दरवाजा बंद रहने से पता नहीं चला : परिजन
परिजनों ने बताया कि नम्रता व उसकी बहन एक कमरे में सोयी थीं. उसके पिता, मां व नम्रता का छोटा भाई एसी चलाकर दूसरे कमरे में सोये हुए थे. कमरे का दरबाजा बंद रहने के कारण घटना की जानकारी उन्हें नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि यदि दरवाजा बंद नहीं रहता, तो उसे बचाया जा सकता था.
तिमाही परीक्षा में आये थे कम अंक
परिजनों का कहना है कि नम्रता पढ़ने में कमजोर थी. स्कूल की तिमाही परीक्षा में भी उसके अंक कम आये थे. शायद उसी की डर से उसने यह कदम उठाया होगा.
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला: पुलिस ने नम्रता के सभी कॉपी-किताब की छानबीन की, लेकिन किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version