सीएम ने सूर्य मंदिर कमेटी बदली, संजीव बने अध्यक्ष

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संरक्षण में चलने वाले सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर की कमेटी में बदलाव किया है. उनकी अध्यक्षता में शाम को हुई सूर्य मंदिर कमेटी की बैठक में नयी कमेटी के गठन को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान सूर्य मंदिर कमेटी में बदलाव किया गया. अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 3:08 AM

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संरक्षण में चलने वाले सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर की कमेटी में बदलाव किया है. उनकी अध्यक्षता में शाम को हुई सूर्य मंदिर कमेटी की बैठक में नयी कमेटी के गठन को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान सूर्य मंदिर कमेटी में बदलाव किया गया. अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सिंह ने खुद खड़े होकर यह कहा कि वे खुद नहीं काम कर पा रहे हैं. उनकी उम्र भी हो गयी है और काफी काम की जरूरत है, इस कारण अभी वे इस पद पर नहीं काम कर सकते हैं.

इसके बाद उनको संरक्षक की घोषणा कर दी गयी. इसके बाद सारे लोगों के साथ श्री दास ने रायशुमारी की और एकमत से संजीव सिंह को सूर्य मंदिर कमेटी का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. वहीं, महामंत्री के तौर पर भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री गुंजन यादव, कोषाध्यक्ष के तौर पर मंतू बनर्जी का पदस्थापन किया गया. कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कमलेश सिंह पर ही मुख्यमंत्री समेत सारे लोगों ने विश्वास जताया है. इस बैठक में सूर्य मंदिर कमेटी के सारे लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version