सूर्य भगवान ने जवानों को रक्षक बना कर भेजा था : सुगंधी देवी
जमशेदपुर : सुगंधी देवी ने एसएसपी कक्ष में बताया कि भगवान सूर्य ने पुलिस के दोनों जवानों को रक्षक बना कर नदी में भेजा था. अाज मैं आपके सामने बैठी हूं तो दोनों जवानों के कारण. दोनों जवान सूर्य भगवान की घोड़े की तरह है जिन्होंने विपत्ति में मेरी जान बचायी. नदी की तेज लहर […]
जमशेदपुर : सुगंधी देवी ने एसएसपी कक्ष में बताया कि भगवान सूर्य ने पुलिस के दोनों जवानों को रक्षक बना कर नदी में भेजा था. अाज मैं आपके सामने बैठी हूं तो दोनों जवानों के कारण. दोनों जवान सूर्य भगवान की घोड़े की तरह है जिन्होंने विपत्ति में मेरी जान बचायी. नदी की तेज लहर में बहने के दौरान केवल वह सूर्य देव को याद कर रही थी,
लेकिन कुछ दूर तक बहने के बाद वह उम्मीद छोड़ चुकी थी. बावजूद मन में बार-बार सूर्य भगवान को याद कर रही थी. अचानक दोनों जवानों ने उन्हें दोनों ओर से पकड़ लिया और नदी के बाहर निकाल कर शिव घाट के किनारे ले आये. मेरी साड़ी पूरी खुल चुकी थी, दोनों जवानों ने मुझे साड़ी पहनाया. बेटे की तरह दोनों ने मेरी सेवा की. उसके बाद परिवार के लोगों को सूचना दी गयी. नदी घाट पर काफी देर बैठने के बाद मुझे होश आया कि ठीक हूं, उम्मीद न थी कि जिंदा बच पाऊंगी. लेकिन आज पुलिस भगवान का रूप बनकर सामने आयी. वह पुलिस का एहसान कभी नहीं भूल पायेंगी.