कदमा में भिड़े झाविमो व भाजपा कार्यकर्ता

कदमा/सोनारी/बिष्टुपुर/ धतकीडीह से ब्रजेश सिंहलोकसभा सीट के जमशेदपुर पश्चिमी विस क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण इलाका माना जाता है. सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर, धातकीडीह की जनता ने उत्साह के साथ मतदान किया. सबसे ज्यादा उत्साह वैसे इलाके में देखा गया, जिसे वीआइपी मतदान केंद्र माना जाता है. कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार स्थित बूथ नंबर 97 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2014 9:33 AM

कदमा/सोनारी/बिष्टुपुर/ धतकीडीह से ब्रजेश सिंह
लोकसभा सीट के जमशेदपुर पश्चिमी विस क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण इलाका माना जाता है. सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर, धातकीडीह की जनता ने उत्साह के साथ मतदान किया. सबसे ज्यादा उत्साह वैसे इलाके में देखा गया, जिसे वीआइपी मतदान केंद्र माना जाता है.

कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार स्थित बूथ नंबर 97 में भाजपा और झाविमो के नेताओं के बीच जमकर हाथापाई की नौबत आ गयी. कदमा थाना प्रभारी ने तत्काल दोनों के बीच मध्यस्थता कर भीड़ को तितर-बितर किया. दरअसल, वहां के बूथ पर मौजूद पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मतदाता को यह बताया जा रहा था कि किस तरह का मतदान करना है. इसको लेकर झाविमो के लोगों ने आपत्ति जतायी और आरोप लगाया कि वहां भाजपा के बटन को दबाने की बात पीठासीन पदाधिकारी कह रहे है. इसको लेकर दोनों के बीच जमकर भिड़ंत हो गयी. कदमा थाना प्रभारी की तत्परता से मामला शांत हो सका.

शास्त्रीनगर में दो दलों के कार्यकर्ता भिड़े

कदमा क्षेत्र में डीबीएमएस गल्र्स स्कूल, डीबीएमएस स्कूल समेत कई इलाके में सबसे ज्यादा मतदान हुआ. कदमा के शास्त्रीनगर के वैसे इलाके, जिसको मुसलिम बहुल इलाका माना जाता है, वहां भी मतदान का प्रतिशत काफी ज्यादा रहा. इस दौरान शास्त्रीनगर में हल्की झड़प भाजपा और झाविमो समर्थकों के बीच हुई.

जेवीएम और कांग्रेसी नेता भिड़े,बूथकर्मियों से धक्का-मुक्की
जमशेदपुर:साकची के राजेंद्र विद्यालय और टैगोर अकादमी मतदान केंद्र पर दूसरे के नाम पर वोट डालने के आरोप प्रत्यारोप में जेवीएम और कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गये. साकची पुलिस व डीएसपी केएन चौधरी ने टैगोर अकादमी में हंगामा कर रहे कांग्रेसी नेता शिबू सिंह, जेवीएम नेता संतोष कुमार मिश्र तथा कुणाल गुप्ता को हिरासत में ले लिया. वहीं शाम चार बजे के बाद साकची थाना से पीआर बाउंड पर उन्हें छोड़ा गया. वहीं राजेंद्र विद्यालय में मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे जेवीएम नेताओं को हटाया. पुलिस के मुताबिक टैगोर अकादमी में पोलिंग एजेंट शिबू सिंह ने गंधक रोड निवासी संतोष कुमार और कुणाल गुप्ता पर दूसरे के नाम पर वोट डालने की रसीद बनाने का आरोप लगाया. इसी बात को लेकर दोनों पार्टी के नेताओं के बीच मारपीट हुई. राजेंद्र विद्यालय में जेवीएम के कार्यकर्ता का वोट दूसरे पार्टी के नेता द्वारा डाले जाने को लेकर हंगामा और बूथ कर्मचारियों से धक्का-मुक्की हुई.

Next Article

Exit mobile version