मैनुअल ट्रेड लाइसेंस बंद कल से होगा ऑनलाइन
जमशेदपुर. अब व्यवसायी ट्रेड लाइसेंस बनाने का मैनुअल सिस्टम बंद हो गया है. एक नवंबर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस संबंध में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि एक नवंबर से जमशेदपुर अक्षेस अंतर्गत व्यवसायियों को लाइसेंस के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा. अॉनलाइन आवेदन के दौरान पहचान […]
जमशेदपुर. अब व्यवसायी ट्रेड लाइसेंस बनाने का मैनुअल सिस्टम बंद हो गया है. एक नवंबर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
इस संबंध में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि एक नवंबर से जमशेदपुर अक्षेस अंतर्गत व्यवसायियों को लाइसेंस के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा. अॉनलाइन आवेदन के दौरान पहचान और पता आदि का प्रमाण पत्र, भूमि के कागजात अपलोड करने के साथ निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होाग. हालांकि ऑफलाइन शुल्क जमा करने की भी व्यवस्था रहेगी.
शुल्क की राशि न्यूनतम 300 रुपये से लेकर अधिकतम 2500 रुपये के बीच रखी गयी है. 21 दिन की अधिकतम समय सीमा के अंतर्गत उन्हें अनुज्ञप्ति जारी कर दी जायेगी. वहीं ऑनलाइन सुविधा से व्यवसायियों को आॅफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.