बिष्टुपुर: चाचा से मिलकर रिफ्यूजी कॉलोनी से कदमा लौट रहा था, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

जमशेदपुर: बिष्टुपुर थानांतर्गत गरमनाला के पास गैस सिलेंडर ढोने वाले ट्रक(जेएच02सी-7733) की चपेट में आने से बाइक (जेएच05ई-7057) सवार मनमोहन सिंह उर्फ मोनू (28) की मौत हो गयी. मोनू कदमा का रहने वाला था. वह टाटानगर स्टेशन के पार्सल कार्यालय में एजेंट के रूप में काम करता था. घटना सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 10:39 AM
जमशेदपुर: बिष्टुपुर थानांतर्गत गरमनाला के पास गैस सिलेंडर ढोने वाले ट्रक(जेएच02सी-7733) की चपेट में आने से बाइक (जेएच05ई-7057) सवार मनमोहन सिंह उर्फ मोनू (28) की मौत हो गयी. मोनू कदमा का रहने वाला था. वह टाटानगर स्टेशन के पार्सल कार्यालय में एजेंट के रूप में काम करता था. घटना सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे की है. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ट्रक को जब्त कर बिष्टुपुर थाना ले आयी है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजवा दिया. लेकिन, मुआवजा को लेकर परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया. शव को टीएमएच के शीतगृह में रखा गया है.
चाचा से मिल कर लौट रहा था. मोनू के रिश्तेदार सूरज ने बताया कि सोमवार को मोनू अपने घर से पहले टाटानगर स्टेशन गया था. वहां से काम पूरा करने के बाद अपने चाचा के घर रिफ्यूजी कॉलोनी आया था. चाचा के घर वालों से बातचीत करने के बाद वह बाइक से अपने घर कदमा की ओर सब्जी लेकर जा रहा था. उसी दौरान गरमनाला के पास बगल से जा रहे ट्रक के पिछले हिस्सा से मोनू के बाइक में टक्कर लग गयी. जिसके बाद माेनू की बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ गयी. उसके बाद उसके पेट पर ट्रक का पिछला चक्का चढ़ गया. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने पहले मोनू को उठा कर अस्पताल भेजवाया. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पांच वर्ष पूर्व हुई थी मोनू की शादी
परिजनों के मुताबिक मोनू की पांच साल पूर्व शादी हुई थी. उसकी चार वर्ष की एक बेटी है. वह अपनी मां, बहन और पत्नी के साथ कदमा में रहता था. उसकी तीन बहने हैं. दो वर्ष पूर्व पिता का देहांत हो गया था. मोनू ही घर परिवार में एकमात्र कमाने वाला था. स्टेशन के पार्सल से उसका सब्जी का कारोबार चलता था.
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे सिख समाज के लोग
मोनू की मौत की सूचना मिलने के बाद अल्प संख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा, पटना गुरुद्वारा कमेटी के कार्यकारी प्रधान शैलेंद्र सिंह, मानगो गुरुद्वारा के चेयरमेन गुरमुख सिंह मुखे सहित सिख समाज के कई लोग एमजीएम मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. परिवार के सदस्यों ने सामाज के लोगों से बातचीत के बाद निर्णय लिया कि मुआवजा मिलने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. गुरदेव सिंह राजा ने बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास से फोन पर बात कर ट्रक मालिक को थाना में वार्ता के लिए बुलाने की बात कही. परिवार के लोगों ने सोमवार की शाम सात बजे बिष्टुपुर थाना प्रभारी से मुआवजा को लेकर बातचीत की. थाना प्रभारी ने गाड़ी मालिक से फोन पर बात की. गाड़ी मालिक पलामू का रहने वाला है. मंगलवार को जमशेदपुर आकर पुलिस केे समक्ष वार्ता करने की बात उसने कही है.

Next Article

Exit mobile version