जमशेदपुर : सोनारी के जॉगर्स पार्क के पास स्थित शिवम अपार्टमेंट के डी-5 निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मी सृजन दत्ता को मंगलवार को दिनदहाड़े उनके फ्लैट में ही बंधक बनाकर तीन डकैतों ने पिस्तौल की नोक पर 11 लाख रुपये के गहने, 30 हजार रुपये नकद व कागजात लूट लिये. तीन डकैतों में दो युवक और एक युवती शामिल है.
हालांकि इस घटना में तीन से चार और अपराधियों के शामिल थे, जो अपार्टमेंट के बाहर बोलेरो में बैठे थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी अपार्टमेंट से दौड़कर और फिर बाहर खड़े बोलेरो में बैठकर फरार हो गये. घटना दोपहर तीन बजे की है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीनों अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त की है. वहीं, अपार्टमेंट में तैनात दोनों गार्ड की गतिविधियों पर शक होने पर सोनारी पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. सूचना पाकर डीएसपी कैलाश करमाली तथा सोनारी व बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. बाद में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू और सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने भी घटनास्थल पर जाकर जांच की और पीड़ित के बयान लिये.
संगम विहार में पहले किया था प्रयास : शिवम अपार्टमेंट में डकैती की घटना को अंजाम देने के करीब आधे घंटे पहले ही इसी गिरोह ने पास ही सोनारी के संगम विहार के एक घर को निशाना बनाने की काेशिश की थी.
दोपहर करीब ढाई बजे यह गिरोह यहां भी बोलेरो से ही पहुंचा था और गाड़ी को गेट के बाहर खड़ा किया. जिसके बाद इस कॉलोनी के एक घर में नौकरी मांगने की बात कह कर एक युवती और तीन युवक जबरन घूस गये. जबकि चार युवक कार में बैठे हुए थे. यहां घर में मौजूद महिला ने उन लोगों का जमकर विरोध किया. महिला के काफी हल्ला मचा देने के बाद आस-पास के लोग और गार्ड मौके पर पहुंच गये. लोगों को देख कर सभी बोलेरो में बैठकर मौके से फरार हो गये. संगम विहार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. अभी पुलिस संगम विहार पहुंच कर जांच कर ही रही थी कि पुलिस को शिवम अपार्टमेंट में डकैती की सूचना मिली.
रिटायर्ड बैंककर्मी के घर पर एक युवती और दो युवकों ने मिल कर लूट को अंजाम दिया है. 11 लाख रुपये के गहने और कागजात लूट लिये गये हैं. अपराधियों के पास दो पिस्तौल होने की बात सामने आयी है. फ्लैट में लगे सीसीटीवी फुटेज में अपराधियाें की तस्वीर कैद है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अनुज कुमार , थाना प्रभारी, सोनारी.
सफेद बोलेरो से अाये थे अपराधी :शिवम अपार्टमेंट में डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सफेद रंग की बोलेरो से फरार हुए. अपराधी इसी गाड़ी से आये थे और उसे अपार्टमेंट से थोड़ी दूर ही पार्क किया था. गेट पर तैनात गार्ड के अनुसार गाड़ी से तीन लोग बाहर आये, जबकि करीब तीन से चार लोग अंदर ही बैठे रहे. घटना को अंजाम देने के बाद अपार्टमेंट में गये तीनों अपराधी तेजी से दौड़ कर गाड़ी में बैठे और फरार हो गये. गार्ड के अनुसार गाड़ी थोड़ी दूर में पार्क होने के कारण गाड़ी का नंबर नहीं देख पाया. पुलिस टोल ब्रिज की ओर लगे सीसीटीवी को भी खंगालने में जुटी हुई है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम : सृजन दत्ता ने बताया कि वह बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड कर्मचारी हैं. पत्नी गौरी दत्ता वर्तमान में बैंक ऑफ इंडिया बिष्टुपुर शाखा में कार्यरत हैं. मंगलवार को वे अपने फ्लैट पर अकेले थे. उसी दौरान उनका कॉल बेल बजा. बेल बजने के बाद सृजन दत्ता ने डाेर होल से देखा तो सामने एक लड़की खड़ी दिखी. उन्होंने गेट खोल दिया. उसके बाद बगल से दो लड़के भी आ गये. लड़की ने पूछा कि नौकरानी का काम करने के लिए बुलाया गया था, इसलिए वे लोग आये हैं. लेकिन सृजन ने कहा कि उन्होंने किसी को दाई के काम के लिए नहीं बुलाया है. इसके बाद वे दरवाजा बंद करने लगे, तभी तीनों अपराधियों ने धक्का मार कर उन्हें गिरा दिया और फ्लैट में घुस गये. अंदर घुसने के बाद लड़की ने गेट को भीतर से बंद कर दिया. वहीं दोनों युवक सृजन की पिटाई करने लगे और कपड़े से उनका मुंह बांध दिया. इसके बाद युवकों ने दोनों ओर से उनके सिर में पिस्तौल सटाकर गोली मारने की धमकी दी और युवती ने अलमारी की चाबी मांगी. चाबी मिलते ही एक युवक और युवती ने अलमारी खोलकर उसमें रखे सोने के गहने तीन बैग में भर लिये. उसके बाद सृजन को फ्लैट के सोफा पर बैठाकर बारी-बारी से तीनों मौके से फरार हो गये. उनके जाने के बाद सृजन ने शोर मचाया. शोर सुन कर अगल- बगल के लोग पहुंचे तथा मामले की जानकारी प्राप्त की. तब तक तीनों आराम से अपार्टमेंट से पैदल ही निकल चुके थे और उनका कोई अता-पता नहीं था. पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया गया. सृजन ने पत्नी को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी. ये लूटेरे अपार्टमेंट में तैनात गार्ड के सामने घुसे और दौड़ते हुए भाग भी निकले, लेकिन उन्होंने ना इन्हें टोका और ना इन्हें रोका. साथ ही इस दौरान उनकी हरकतें भी संदेहास्पद थीं, जो सीसीटीवी में दर्ज हुई हैं.