महामंत्री ने हाइकोर्ट में सौंपा जवाब

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव कराने और पूर्व के चुनाव को रद्द कराने से संबंधित दायर याचिका में महामंत्री बीके डिंडा ने हाइकोर्ट में अपना जवाब सौंप दिया है. महामंत्री ने कहा है कि 28 सितंबर 2015 को रजिस्ट्रार ट्रेड यूनियन की मंजूरी के बाद नया बाइलॉज यूनियन में लागू कर दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 8:43 AM
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव कराने और पूर्व के चुनाव को रद्द कराने से संबंधित दायर याचिका में महामंत्री बीके डिंडा ने हाइकोर्ट में अपना जवाब सौंप दिया है.

महामंत्री ने कहा है कि 28 सितंबर 2015 को रजिस्ट्रार ट्रेड यूनियन की मंजूरी के बाद नया बाइलॉज यूनियन में लागू कर दिया गया है. महामंत्री ने अपने जवाब में अध्यक्ष आर रवि के जवाब का ही समर्थन किया है और कहा है कि इस नये बाइलॉज के तहत तीन साल पर चुनाव कराया जाना है, जिसके तहत 8 मार्च 2018 तक वर्तमान कमेटी कार्य कर सकती है. नये संविधान के मुताबिक दो माह पहले से चुनाव प्रारंभ किया जाना है, जिसके तहत जनवरी 2018 से चुनाव की प्रक्रिया यूनियन प्रारंभ करेगी. जवाब सौंपे जाने के बाद नवंबर में इसकी सुनवाई होगी.
क्या है मामला : टाटा वर्कर्स यूनियन के 2015 में हुए चुनाव में गड़बड़ी के मामले को लेकर एक याचिका पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के स्तर पर दायर की गयी थी. इसके बाद इस मामले में अरुण सिंह और भगवान सिंह सीनियर ने भी याचिका दायर की. बाद में कमेटी मेंबर रहे इ सतीश कुमार और सरोज पांडेय ने भी इसी मामले में याचिका दायर कर दी.

अलग-अलग केस दायर होने के बाद रघुनाथ पांडेय ने अपनी याचिका वापस ले ली. इस बीच केस चलता रहा. इसके बाद से हाइकोर्ट द्वारा लगातार जवाब दाखिल करने का दबाव बनाया जा रहा था, जिसको लेकर महामंत्री ने जवाब सौंपा है. हालांकि, यूनियन की ओर से पहले अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने भी अपना जवाब दाखिल किया है.