सिंहभूम चेंबर: व्यापारियों ने बैठक कर कहा, बिष्टुपुर बाजार को बंद करने की हो रही साजिश सड़क को बंद करने का प्रस्ताव रोकेंगे

जमशेदपुर. बिष्टुपुर बाजार को बंद करने की साजिश रची जा रही है. कंपनी के भीतर इस इलाके को लेने की तैयारी की जा रही है, जिसका हिस्सा है बिष्टुपुर थाना से लेकर वोल्टास बिल्डिंग तक शाम पांच बजे से रात दस बजे तक मुख्य सड़क को बंद करना. इस पर कोई बातचीत तक नहीं करेंगे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 8:44 AM
जमशेदपुर. बिष्टुपुर बाजार को बंद करने की साजिश रची जा रही है. कंपनी के भीतर इस इलाके को लेने की तैयारी की जा रही है, जिसका हिस्सा है बिष्टुपुर थाना से लेकर वोल्टास बिल्डिंग तक शाम पांच बजे से रात दस बजे तक मुख्य सड़क को बंद करना. इस पर कोई बातचीत तक नहीं करेंगे, साथ ही प्रस्ताव आने तक इसका विरोध करने का निर्णय लिया गया. यह बातें बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स की मंगलवार को हुई बैठक में कारोबारियों ने कही.

इस दौरान सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक भालोटिया, महासचिव विजय आनंद मूनका, उपाध्यक्ष मानव केडिया, सत्यनारायण अग्रवाल मूनका, भाजपा के जिला महासचिव सह चेंबर के सचिव अनिल मोदी आदि भी मौजूद थे.

बिष्टुपुर बाजार खाली कराने की साजिश : पद्म अग्रवाल
पद्म अग्रवाल ने बैठक के दौरान कहा कि बिष्टुपुर बाजार को ही खाली कराने की योजना है. इसके तहत सड़क बंद कर कारोबार को चौपट करना चाहते हैं और फिर दुकानदारों को वहां से भगाने की साजिश है, जिसका विरोध होगा. प्रस्ताव आने के पहले ही रोक देना होगा : नरेश. नरेश देबुका ने कहा कि इसको लेकर विचार आया है, तो इसको प्रस्ताव आने के पहले ही उसे रोक देना होगा. प्रस्ताव को कागजों पर उतरने ही नहीं देना है, नहीं तो यह खराब हो जायेगा और कारोबार चौपट हो जायेगा. इसका रांची की तर्ज पर जमशेदपुर में भी विरोध होना चाहिए.
डीसी ने कहा है फैसला नहीं : महासचिव. महासचिव विजय आनंद मूनका ने कहा कि डीसी से उनकी बात हुई है. डीसी ने कहा है कि यह एक विचार है, फैसला नहीं है. जहां तक विरोध की बात है, तो हम लोग व्यापारी जगत के साथ खड़े हैं और हर स्तर पर इसका विरोध होगा. जब भाजपा महामंत्री को देना पड़ा जवाब. भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी चेंबर के सचिव भी हैं. अनिल मोदी ने इस दौरान बीच का रास्ता निकालना ही बेहतर समझा. उन्होंने कहा कि इस पर एक बात आयी है, जो मुख्यमंत्री जी ने कह दी, उस पर अभी बातचीत होने के बाद ही किसी तरह का फैसला होगा.
सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए असुरक्षित हो जायेगा बाजार : ज्वेलर्स एसो.
ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन भाई अडेसरा ने कहा कि सोना-चांदी के 30 से अधिक दुकानें बिष्टुपुर बाजार में हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई वहां खरीददारी करने तक नहीं आयेगा. सोना-चांदी का कारोबार बंद करने की नौबत आ जायेगी, यह किसी भी तरह प्रैक्टिकल फैसला नहीं है.
वाकिंग के लिए मैदान को फ्री करें, पैसा नहीं लगाये : संजय मेहता
संजय मेहता ने कहा कि कंपनी वाकिंग के लिए कदमा गणेश पूजा मैदान, जी टाउन मैदान, गोपाल मैदान से ही पैसे वसूल रही है. ऐसे में लोग वाकिंग कैसे करेंगे, यह समझ नहीं आ रहा. इन मैदान को फ्री कर दें, इतना ही लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल है तो.
बाजार की बैरिकेडिंग खोलने की बात हो : अडेसरा. धर्मेश अडेसरा ने कहा कि बाजार में लगाये गये बैरिकेडिंग को ही खोलने की बात होनी चाहिए. सड़क बंद करना तो दूर की बात है. इस पर अगर विचार आया है, तो इसको विचार के वक्त ही रोक दिया जायेगा और विरोध होगा.

Next Article

Exit mobile version