जहां डकैती हुई थी, उससे दस कदम दूर सात घंटे बाद फिर पहुंचे तीन अपराधी, पिस्तौल दिखाकर व्यापारी को लूटा
जमशेदपुर : सोनारी भारत सेवाश्रम संघ के बगल में शिवम फ्लैट में मंगलवार को दोपहर तीन बजे अपराधियों ने डकैती की थी. उसके ठीक सात घंटे के बाद बगल के ही खरकई इन्क्लेव में तीन अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर व्यापारी से हीरे की अंगूठी समेत आठ हजार रुपये लूट लिये. इस मामले में […]
जमशेदपुर : सोनारी भारत सेवाश्रम संघ के बगल में शिवम फ्लैट में मंगलवार को दोपहर तीन बजे अपराधियों ने डकैती की थी. उसके ठीक सात घंटे के बाद बगल के ही खरकई इन्क्लेव में तीन अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर व्यापारी से हीरे की अंगूठी समेत आठ हजार रुपये लूट लिये. इस मामले में व्यापारी मनोज कुमार शर्मा ने सोनारी थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस घटना की सत्यता की जांच कर रही है. घटना की सीसीटीवी फुटेज है लेकिन अंधेरा होने के कारण स्पष्ट नहीं दिख पा रहा है.
कार से उतरते ही तीन अपराधियों ने घेर लिया. सोनारी खरकई इंक्लेव घर संख्या 27 निवासी पुत्र मनोज शर्मा (43) की ओर से की गयी शिकायत में कहा है कि 31 अक्तूबर की रात 10. 20 बजे वह आदित्यपुर से कार (इनोवा) से अपने घर पहुंचे. गाड़ी पार्किंग कर उतरने के दौरान एक मुंह पर कपड़ा बांधे एक व्यक्ति ने उन पर रिवाल्वर सटा दिया और कार के अंदर ही बैठने को कहा. तभी दो लोग आये और कार के पीछे का दरवाजा खोलकर अंदर बैठ गये. तीनों मिल कर मनोज शर्मा समेत परिवार के दो लोगों को गोली मारने की बात करने लगे.
दो अपराधी पिस्तौल ताने हुए थे तथा तीसरा मनोज से बात कर रहा था. इस दौरान अपराधियों ने 50 लाख रुपये देने को कहा, जिसे मनोज ने देने से इन्कार कर दिया. कार के अंदर चल रही बहस के बीच घर से मनोज की बेटी, उसकी पत्नी तथा बेटा आयुष बाहर निकले, जिन्हें अपराधियों ने मनोज को अंदर भेज देने को कहा. इस बीच अपराधियों ने मनोज की तलाशी ली. तलाशी के दौरान बैग में रखे सात से आठ हजार रुपये ले लिये. उसके बाद हाथ में पहने हीरे की अंगूठी लेकर वहां से दीवार फांदकर फागु बाबा श्मशान घाट से होते हुए भाग गये.