एमडी ग्लोबल के रूप में कर्मियों से रूबरू हुए नरेंद्रन, कॉमन ग्रेड स्ट्रक्चर बनेगा

जमशेदपुर : टाटा स्टील में कॉमन ग्रेड स्ट्रक्चर बनेगा ताकि ग्रेड को लेकर होने वाली परेशानियां खत्म हों तथा प्रमोशन का रास्ता साफ हो जाये. इसके लिए यूनियन से बातचीत चल रही है. यह बातें टाटा स्टील के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने एमडी ऑनलाइन में एचएसएम के कमेटी मेंबर राकेश कुमार द्वारा पूछे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 8:13 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील में कॉमन ग्रेड स्ट्रक्चर बनेगा ताकि ग्रेड को लेकर होने वाली परेशानियां खत्म हों तथा प्रमोशन का रास्ता साफ हो जाये. इसके लिए यूनियन से बातचीत चल रही है. यह बातें टाटा स्टील के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने एमडी ऑनलाइन में एचएसएम के कमेटी मेंबर राकेश कुमार द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि स्टील ग्रेड, एसोसिएटस, एनएस ग्रेड के प्रमोशन का रास्ता खुल चुका है, लेकिन सुपरवाइजरों का प्रमोशन नहीं हो पा रहा है. इसके जवाब में वीपी एचआरएम ने कहा कि जल्द ही यूनियन से बातचीत कर इसका रास्ता निकाला जायेगा. बुधवार को एमडी ऑनलाइन के दौरान ग्लोबल एमडी बनने के बाद टीवी नरेंद्रन ने पहली बार कर्मचारियों और पदाधिकारियों को संबोधित किया. इस दौरान कई लोगों ने उन्हें एमडी ऑनलाइन में बधाई भी दी.
टीएमएच में भर्ती होने में परेशानी, खाना सुधारें
डब्ल्यूआरएम के कमेटी मेंबर राजेश प्रसाद ने टीएमएच से जुड़ी शिकायत की. उन्होंने बताया कि कई कर्मचारी तेज बुखार होने पर अस्पताल पहुंचते हैं लेकिन उन्हें एडमिट नहीं लिया जाता है. कई लोग रात में एडमिट होते हैं, जिन्हें खाना नहीं मिलता है. मरीज के साथ जो अटेंडेंट रहते हैं, उनके सोने या बैठने तक की व्यवस्था ठीक नहीं है. इस पर वीपी सीएस सुनील भास्करन ने कहा कि टीएमएच की सुविधाएं अपग्रेड की जा रही हैं. टीएमएच के जीएम ने कहा कि इस बार अस्पताल में काफी भीड़ हुई, जिस कारण यह दिक्कत आयी. लंच या डिनर की व्यवस्था को हम ठीक करेंगे जिससे कि बाद में भर्ती लोगों को खाना मिल सके.
तीन दिन का अयस्क स्टॉक
केपीओ से वाइस प्रेसिडेंट राजीव कुमार ने बताया कि कलिंगानगर में लौह अयस्क का मात्र तीन दिन का स्टॉक है इसलिए जल्द ही जमशेदपुर से 50 हजार टन कच्चा माल मंगवाया जा रहा है. वहीं, कोल स्टॉक भी दो लाख टन के स्तर पर है इसलिए कच्चे माल को लेकर परेशानी है. इस पर एमडी ने कहा कि बाजार से माल खरीदने के बावजूद हमें प्रतियोगी बने रहना है.
ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री बढ़ी
कोलकाता से वाइस प्रेसिडेंट पीयूष गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण बाजार में जीसी, टिस्कॉन व टाटा पाइप की बिक्री बढ़ी है.