84 के दंगे में मरने वालों की याद में कीर्तन दरबार
जमशेदपुर. साकची गुरुद्वारा में 1984 के दंगा में मरने वालों की याद में ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले बुधवार को कीर्तन दरबार आयोजित किया गया. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल […]
जमशेदपुर. साकची गुरुद्वारा में 1984 के दंगा में मरने वालों की याद में ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले बुधवार को कीर्तन दरबार आयोजित किया गया.
मौके पर पीड़ित परिवार के सदस्यों को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया. दंगा में मरने वाले गुरपाल सिंह के बेटे हरजीत सिंह, उत्तम सिंह के बेटे प्रताप सिंह एवं पीड़ित परिवार की महेंदर कौर को सरोपा दिया गया. कार्यक्रम को फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर पटना साहिब गुरुद्वारा कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, मानगो गुरुद्वारा के चेयरमैन गुरमुख सिंह मुखे, अकाली दल के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, परमजीत सिंह काले, कमलजीत कौर ने भी संबोधित किया.