गुस्सा: प्रकाशोत्सव के लिए मैदान नहीं देने पर सिख समाज में थी नाराजगी, टिनप्लेट एमडी का घेरा आवास

जमशेदपुर: सिखों के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव जी के चार नवंबर को प्रकाशोत्सव के आयोजन के लिए टिनप्लेट कंपनी प्रबंधन द्वारा मैदान नहीं देने के विरोध में बुधवार की शाम साढ़े चार बजे नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी, स्त्री सत्संग सभा और नौजवान सभा समेत बस्ती के लोगों ने नीलडीह स्थित एमडी आवास का घेराव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 8:23 AM
जमशेदपुर: सिखों के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव जी के चार नवंबर को प्रकाशोत्सव के आयोजन के लिए टिनप्लेट कंपनी प्रबंधन द्वारा मैदान नहीं देने के विरोध में बुधवार की शाम साढ़े चार बजे नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी, स्त्री सत्संग सभा और नौजवान सभा समेत बस्ती के लोगों ने नीलडीह स्थित एमडी आवास का घेराव किया. चार घंटे तक एमडी आवास के सामने समाज की महिलाओं ने भजन-कीर्तन के साथ-साथ चाय-नाश्ता भी किया.

सूचना पाकर एडीएम सुबोध कुमार, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, डीएसपी अनुदीप सिंह पहुंचे. एडीएम ने उपायुक्त द्वारा मैदान में आयोजन करने की अनुमति के लिए जारी पत्र को पढ़कर सुनाया, जिसके बाद महिला, पुरुष व बच्चे एमडी आवास के सामने से हटे. इससे पहले एमडी आवास घेरने की सूचना पर सीसीआर से क्यूआरटी, वज्रवाहन समेत गोलमुरी पुलिस पहुंच गयी थी.

इधर, नामदा बस्ती के सिख समाज के लोगों द्वारा एमडी आवास घेरने की सूचना पर पटना गुरुद्वारा कमेटी के सरदार शैलेंद्र सिंह, नामदा बस्ती गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र सिंह, गुलशन सिंह, सीजीपीसी के कार्यकारी प्रधान इंदरजीत सिंह, मानगो गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन गुरमुख सिंह मुखे, साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, गुरुचरण सिंह बिल्ला, सतबीर सिंह सोमू, बलबीर सिंह, सुरजीत सिंह, जसवंत सिंह भौमा, रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा के प्रधान हरिमंदर सिंह एमडी आवास पहुंच गये थे. धरना के बाद डीएसपी अनुदीप सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मैदान बुक करने की लिखित मिलने के बाद ही धरना से हटने की मांग पर महिलाएं अड़ी रही. बाद में एडीएम तथा विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने पहुंचकर मामले को शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version