-कार नंबर से मालिक का पता लगाने में जुटी पुलिस
-आधे घंटे बाद पहुंची बिष्टुपुर पुलिस
जमशेदपुरः शरारती तत्वों ने शुक्रवार को एसडीओ कार्यालय परिसर स्थित मुख्यमंत्री दाल भात योजना केंद्र में आग लगा दी. आग देख कोषागार में तैनात पुलिस ने फायर स्टेशन को सूचना दी. दमकल ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि कार से आये शरारती तत्वों ने केंद्र में आग लगायी है. आग से केंद्र के बाहर तीन जगह रखी लकड़ी जल गयी. अवकाश होने के कारण केंद्र बंद था. कितना नुकसान हुआ है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. केंद्र का संचालन महिला सहायता समूह करता है.
लाल रंग की कार से आये थे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शरारती तत्व लाल रंग की कार से आये थे. उसमें दो लोग सवार थे. आग लगाने के बाद वे फरार हो गये. लोगों ने पुलिस को कार का नंबर भी दिया है. पुलिस के मुताबिक समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आग अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लेती.