जमशेदपुर: साकची आमबगान के पास छेड़खानी को लेकर मारपीट की घटना हुई. सूचना के बाद पुलिस पहुंची. पुलिस दोनों पक्षों को थाना ले गयी.
पुलिस के समक्ष दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया. साकची जेल चौक निवासी अनिल झा के मुताबिक उनकी बहन साकची आम बगान में एक संस्थान में पढ़ाई करने आती है. बुधवार को दिन में उनकी बहन के साथ राहरगोड़ा निवासी मनीष झा ने बीच रास्ते में छेड़खानी की.
उसकी बहन ने फोन कर उसे बुलाया. उसने विरोध किया तो मनीष झा ने उसे पीट दिया. वहीं दूसरी तरफ मनीष झा के मुताबिक वह आम बगान के पास चाय पी रहा था. इस बीच अनिल झा अपने साथियों के साथ आया और मारपीट करने लगा. उसे पकड़ कर साकची जेल चौक ले गया और वहां भी मारपीट की. थाना में युवती पक्ष की तरफ से लिखित आवेदन दे दिया गया है.