केयू के कॉलेजों को नहीं मिली बसें

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय सहित महिला महाविद्यालय में छात्राओं की सुविधा के लिए आगामी 15 नवंबर से प्रस्तावित बस सेवा के लिए अब तक बसें उपलब्ध नहीं हो सकी हैं. विवि की ओर से पूर्व में जारी टेंडर के आलोक में अपेक्षाकृत आवेदन प्राप्त नहीं हुए. लिहाजा अब ओपेन टेंडर से लेकर मानव संसाधन विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 5:40 AM

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय सहित महिला महाविद्यालय में छात्राओं की सुविधा के लिए आगामी 15 नवंबर से प्रस्तावित बस सेवा के लिए अब तक बसें उपलब्ध नहीं हो सकी हैं. विवि की ओर से पूर्व में जारी टेंडर के आलोक में अपेक्षाकृत आवेदन प्राप्त नहीं हुए. लिहाजा अब ओपेन टेंडर से लेकर मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से बस एसोसिएशन के साथ बैठक कर रास्ता निकालने की पहल का इंतजार हो रहा है. गुरुवार को उच्च शिक्षा निदेशक के साथ हुई विवि की कुलपति, प्रतिकुलपति सहित तमाम अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुद्दे पर अब तक हुई प्रगति पर विचार किया गया.

विवि की ओर से शैक्षणिक सत्र 2017-18 में नामांकन का ब्यौरा रखा गया. बताया गया कि उच्च शिक्षा विभाग से मिले लक्ष्य के मुकाबले विवि के कॉलेजों में कहीं अधिक नामांकन हुए हैं. बताया गया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार लगभग 35 फीसदी अधिक नामांकन हो चुका है. सेेकेंड शिफ्ट में भी तकरीबन 3100 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है. कॉन्फ्रेंसिंग में कॉलेजों में भवन की स्थिति से लेकर घंटी आधारित शिक्षकों की तैनाती तक के मुद्दे पर बात हुई. कॉलेजों को विकास मद में प्रदान की गई राशि के उपयोगिता प्रमाणपत्र को जमा कराने के मामले की भी जानकारी दी गयी.

ओपेन टेंडर, एचआरडी की पहल का इंतजार
अंगीभूत कॉलेजों में 35 फीसदी तक बढ़े दाखिले, सेकेंड शिफ्ट में 3100 नामांकन
उच्च शिक्षा निदेशक के साथ कोल्हान विवि के कुलपति, प्रतिकुलपति सहित विभिन्न अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

Next Article

Exit mobile version