सीनेट सदस्य के प्रत्याशी मनोज किशोर ने किया दौरा
जमशेदपुर : कोल्हान विवि में छह नवंबर को होने जा रहे सीनेट चुनाव के लिए प्रचार अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है. शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की ओर से एक पद के लिए होने वाले चुनाव में पांच प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. चुनाव मेें उम्मीदवार एवं जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के कर्मचारी मनोज किशोर ने […]
जमशेदपुर : कोल्हान विवि में छह नवंबर को होने जा रहे सीनेट चुनाव के लिए प्रचार अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है. शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की ओर से एक पद के लिए होने वाले चुनाव में पांच प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. चुनाव मेें उम्मीदवार एवं जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के कर्मचारी मनोज किशोर ने गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम के विभिन्न कॉलेजों का दौरा किया. इस दौरान जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर में बैठक हुई. मनोज ने कर्मचारियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
कोल्हान विवि का तृतीय छात्र संघ चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. आगामी बैठक में नयी तिथि की घोषणा की जायेगी. तय तिथि पर चुनाव होने से नामांकन व रजिस्ट्रेशन कार्य बाधित होने की आशंका थी. वहीं छात्र प्रतिनिधियों ने भी मांग की थी. इसके आलोक में चुनाव स्थगित कर दिया गया.
– प्रो एके उपाध्याय, डीएसडब्ल्यू सह मुख्य चुनाव पदाधिकारी, कोल्हान विवि