शहर के सभी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कसेगा शिकंजा

जमशेदपुर. सिविल सर्जन डाॅ महेश्वर प्रसाद ने खासमहल स्थित कार्यालय में गुुरुवार को समीक्षा बैठक में कन्या भ्रूण हत्या पर सख्ती के लिए अल्ट्रासाउंड सेंटरों की कड़ाई से जांच करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने कहा कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत नियमित बैठक की जाये. इसमें अल्ट्रासाउंड सेंटरों की हर मानक पर जांच की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 8:46 AM
जमशेदपुर. सिविल सर्जन डाॅ महेश्वर प्रसाद ने खासमहल स्थित कार्यालय में गुुरुवार को समीक्षा बैठक में कन्या भ्रूण हत्या पर सख्ती के लिए अल्ट्रासाउंड सेंटरों की कड़ाई से जांच करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने कहा कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत नियमित बैठक की जाये.

इसमें अल्ट्रासाउंड सेंटरों की हर मानक पर जांच की जाये आैर सही केंद्र का ही नवीनीकरण हो. बीते साल जिले में भ्रूण जांच व हत्या की आशंका का लेकर नेशनल इंस्पेक्शन एंड मॉनिटरिंग कमेटी ने टीम अल्ट्रासाउंड केंद्रों की औचक निरीक्षण की थी. जिसमें कई गड़बड़ियां मिलने पर तीन अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील कर दिया गया था.

दरअसल पिछले कुछ वर्षों में जिले में बालिकाओं की संख्या में तेजी से कमी आयी है. फिलहाल 1000 लड़के की तुलना में मात्र 923 लड़कियां हैं. बाल लिंगानुपात में कमी आने के लिए लिंग जांच में बढ़ती प्रगति को जिम्मेदार माना जा रहा है. जिले में कुल 132 अल्ट्रासाउंड सेंटर है जिसमें आधे से अधिक केंद्र में फॉर्म नहीं भरा जाता.

Next Article

Exit mobile version