पूर्वी सिंहभूम जिले में 1.63 लाख लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है, जिसमें से अब तक 26, 540 लोगों को कनेक्शन दिया जा चुका है. बैठक में गैस एजेंसी संचालकों ने बताया कि उनके पास लगभग 9,825 आवेदन लंबित हैं.
Advertisement
15 नवंबर तक 34 हजार लोगों को दें गैस कनेक्शन
जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने जिले के 35 गैस एजेंसियों को राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर तक 34 हजार लाभुकों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन देने का निर्देश दिया है. एजेंसी वार लक्ष्य भी निर्धारित किये गये हैं. उपायुक्त ने गैस एजेंसी के संचालकों को दिये गये लक्ष्य को पूरा नहीं करने […]
जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने जिले के 35 गैस एजेंसियों को राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर तक 34 हजार लाभुकों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन देने का निर्देश दिया है. एजेंसी वार लक्ष्य भी निर्धारित किये गये हैं. उपायुक्त ने गैस एजेंसी के संचालकों को दिये गये लक्ष्य को पूरा नहीं करने पर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
उपायुक्त ने 15 नवंबर तक 9,825 समेत 34 हजार लोगों को कनेक्शन देने का निर्देश दिया. उज्ज्वला योजना के लाभुकों का फॉर्म प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्षों के माध्यम से भी जमा होना है, जिसकी प्रगति काफी कम होने पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी अौर तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी सूरज कुमार, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा, सभी एमअो, जिला 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष दिनेश साव, प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष, इंडियन अॉयल के नोडल पदाधिकारी रजत कुमार सिंह, एचपीसी, बीपीसी, आइअोसी के पदाधिकारी अौर गैस एजेंसी के संचालक मौजूद थे.
किस एजेंसी को कितना लक्ष्य
पुष्टी इंडेन – 1 हजार
नरेश गैस एजेंसी – 1 हजार
मरांगबुरु गैस – 1 हजार
काबरा, कुशल, अोएसिस, चंद्रकला – पांच-पांच सौ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement