अंबिका बनर्जी तीसरी बार निर्विरोध जिलाध्यक्ष बने, राजद की बैठक में धक्का-मुक्की
जमशेदपुर : अंबिका बनर्जी काे लगातार तीसरी बार निर्विराेध राजद का जिला अध्यक्ष चुन लिया गया है. जिलाध्यक्ष पद के लिए आेमप्रकाश सिंह ने भी दावेदारी की थी उनकी दावेदारी सक्रिय सदस्य नहीं होेने के कारण संगठन चुनाव प्रभारी ने खारिज कर दी. इससे नाराज ओमप्रकाश समर्थकाें ने हंगामा शुरू कर दिया. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अंबिका […]
जमशेदपुर : अंबिका बनर्जी काे लगातार तीसरी बार निर्विराेध राजद का जिला अध्यक्ष चुन लिया गया है. जिलाध्यक्ष पद के लिए आेमप्रकाश सिंह ने भी दावेदारी की थी उनकी दावेदारी सक्रिय सदस्य नहीं होेने के कारण संगठन चुनाव प्रभारी ने खारिज कर दी. इससे नाराज ओमप्रकाश समर्थकाें ने हंगामा शुरू कर दिया.
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अंबिका बनर्जी काे माला पहनाने का प्रयास कर रहे समर्थकों से आेमप्रकाश सिंह आैर उसके समर्थक भिड़ गये. उन्होंने माला छीनने का प्रयास किया, जिसका विराेध अंबिका बनर्जी के देहात से आये समर्थकाें ने किया. इस दौरान अंबिका व ओमप्रकाश समर्थक आमने-सामने आ गये और धक्का-मुक्की के साथ मारपीट की नाैबत आ गयी.
एक-दूसरे पर मुक्के बरसने और धक्का-मुक्की के बीच आला नेताआें ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया. इसके बाद विराेध कर रहे लोगों को हॉल से बाहर निकाला गया. अंबिका बनर्जी के प्रस्तावक नसीम अंसारी बने थे. महानगर अध्यक्ष का भी चुनाव भी आज कराया जाना था, जिसके लिए याेगेंद्र यादव ने नामांकन किया था. वह क्रियाशील सदस्य नहीं थे, जिसका हवाला देकर उनकी दावेदारी भी खारिज कर दी गयी. पूर्वी सिंहभूम आैर नगर समिति के संगठनात्मक चुनाव के संचालन के लिए जिला चुनाव सह प्रभारी रमेश गाेप आैर मुख्य चुनाव प्रभारी अमरेश गणक रांची से आये थे.
निर्मल गेस्ट हाउस में गुरुवार काे आयाेजित संगठनात्मक चुनाव से पूर्व मुख्य चुनाव प्रभारी अमरेश गणक ने चुनाव के सभी मापदंडाें का अनुपालन करने का निर्देश कार्यकर्ताआें काे दिया. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गयी. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अंबिका बनर्जी ने कहा कि संगठन के कार्याें में पहले भी लगे हुए थे, लेकिन अब 2019 के चुनाव काे ध्यान में रखते हुए पूरी ताकत के साथ लगेंगे. चुनावी बैठक में निर्वतमान महानगर अध्यक्ष नसीम अंसारी, शमीम भारती, विनाेद यादव, सनाउल्लाह अंसारी, रमेश राय, तनवीर अहमद, सुशांताे मल्लिक, दीप रत्न साेरेन, करण मुर्मू, लखाई हांसदा, मेघराय बास्के, लखाई साेरेन, करण हांसदा, रामनाथ शर्मा, कैलाश पाल, शमीम अंसारी, ललिता मुर्मू समेत अन्य माैजूद थे.
एक्टिव मेंबर ही अध्यक्ष की दावेदार कर सकते हैं. जिनका दावा खारिज किया गया, वे एक्टिव मेंबर नहीं थे. प्रदेश कार्यालय से मिली एक्टिव मेंबराें की सूची में दावा करने वाले का नाम शामिल नहीं था. संविधान के मुताबिक प्रदेश कार्यालय में सदस्य बनाकर रसीद काट कर जमा नहीं करायी गयी ताे उसे एक्टिव मेंबर नहीं माना जायेगा.
अमरेश गणक, मुख्य चुुनाव प्रभारी