profilePicture

कैमरा लूट में पांच गिरफ्तार, सामान बरामद

पटमदा. जमशेदपुर के एग्रिको निवासी अनिमेष प्रसाद से कैमरा व रुपये लूट की घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था. 30 अक्तूबर को दो लड़कियों ने फोन कर उन्हें डिमना लेक फोटोग्राफी करने के लिए बुलाया था. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 8:51 AM
पटमदा. जमशेदपुर के एग्रिको निवासी अनिमेष प्रसाद से कैमरा व रुपये लूट की घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था. 30 अक्तूबर को दो लड़कियों ने फोन कर उन्हें डिमना लेक फोटोग्राफी करने के लिए बुलाया था.

यहां उसकी पिटाई कर कैमरा व रुपये लूट लिये गये थे. घटना को मानगो निवासी कासिफ अख्तर ने फोटोग्राफी का शौक पूरा करने के लिए अन्य युवकों के सहयोग से अंजाम दिया था. इसमें युवकों के साथ दो युवतियों भी शामिल थी. पुलिस ने पांच युवकों की गिरफ्तारी के साथ ही लूटा गया कैमरा, एक मोबाइल व दो हजार रुपये बरामद किया है. पकड़े गये युवकों में कासिफ अख्तर, साजिद मल्लिक उर्फ अब्दुल रहमान (दोनों रोड नंबर 15), शेख फरहान, हनी फरहान व अख्ताब आलम मानगो मुंशी मुहल्ला निवासी शामिल है.

घटना को अंजाम. कासिफ अख्तर ए‌वं साजिद मल्लिक ने डिमना चौक से लड़कियों से फोन करा कर फोटोग्राफर अनिमेष प्रसाद को डिमना लेक बुलाया. फोटोग्राफर अनिमेष ने वहां पहुंचने के बाद प्रेमी युगल की फोटोग्राफी शुरू की. इसके बाद कासिफ फोटोग्राफर को फोटोग्राफी के लिए हलुदबनी व पातिपानी के बीच स्थित दलमा जंगल के चूना पहाड़ पर ले गया. यहां पहले से मौजूद शेख फरहान, हनी फरहान व अख्ताब आलम ने फोटोग्राफर समेत प्रेमी जोड़े को घेर लिया. दोनों युवतियां स्कूटी लेकर भाग निकली. तब तीनों युवकों ने फोटोग्राफर की पिटाई करते हुए उसका कैमरा व 700 रुपये नकद लूट लिये.
कैमरा के बदले शेख फरहान को मोबाइल व दो हजार रुपये दिये
चूना पहाड़ पर लूटे गये कैमरे के बदले कासिफ अख्तर ने शेख फरहान को नकद दो हजार रुपये व एक मोबाइल फोन दिया था. पुलिस ने कासिफ के पास से लूटा गया कैमरा एवं शेख फरहान के पास से मोबाइल फोन व दो हजार रुपये बरामद किया है. कासिफ ने पुलिस को बताया कि उसने फोटोग्राफी की शौक के लिए शेख फरहान को छह हजार रुपये का प्रलोभन देकर साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया.

Next Article

Exit mobile version