जुगसलाई में युवक, मानगो में युवती ने लगायी फांसी
जमशेदपुर: बुधवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.जुगसलाई एमइ स्कूल रोड निवासी पप्पू मुखी (19 ) ने बुधवार की शाम अपने घर में फांसी लगा ली. शाम पांच बजे जब पत्नी रिंकी मुखी मैके से लौटी, तो उसने पति को फंदे से लटका देखा. इसके बाद उसने […]
जमशेदपुर: बुधवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जुगसलाई एमइ स्कूल रोड निवासी पप्पू मुखी (19 ) ने बुधवार की शाम अपने घर में फांसी लगा ली. शाम पांच बजे जब पत्नी रिंकी मुखी मैके से लौटी, तो उसने पति को फंदे से लटका देखा. इसके बाद उसने शोर मचाया. लोगों ने पप्पू को नीचे उतारा.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आशंका जतायी कि आर्थिक तंगी के कारण उसने आत्महत्या की है. पप्पू चूना करने का काम करता था. पिछले तीन दिनों से उसे काम नहीं मिल रहा था. पप्पू ने एक वर्ष पूर्व पड़ोस की रिंकी के साथ प्रेम विवाह किया था. उसकी पत्नी आठ माह से गर्भवती है.
युवती ने लगायी फांसी : दूसरी ओर मानगो टीचर कॉलोनी निवासी तरनी प्रसाद गुप्ता की बेटी पूजा कुमारी (18 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना 28 मई की रात 11 बजे के आसपास की है.
पुलिस ने बुधवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में पिता के बयान पर मानगो थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त पूजा ने फांसी लगायी, उस समय घर में सिर्फ उसकी मां थी और वो छत पर थी. इस बीच पूजा ने टीवी वाले कमरे में ओढ़नी के सहारे फांसी लगा ली. पूजा कुमारी इस साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी.