मोहित होटल समेत बागबेड़ा के 66 मकान-दुकान टूटेंगे
टाटा रेल प्रशासन ने एसडीओ से दंडाधिकारी की मांग की जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के ठीक सामने मोहित होटल समेत ट्रैफिक कॉलोनी में 60 अौर रामनगर में पांचमकान-दुकान टूटेंगे. टाटानगर रेल प्रशासन ने धालभूम एसडीओ से इस बाबत दंडाधिकारी की मांग की है. मोहित होटल के खिलाफ सेशन कोर्ट से आदेश मिला है, जबकि ट्रैफिक […]
टाटा रेल प्रशासन ने एसडीओ
से दंडाधिकारी की मांग की
जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के ठीक सामने मोहित होटल समेत ट्रैफिक कॉलोनी में 60 अौर रामनगर में पांचमकान-दुकान टूटेंगे. टाटानगर रेल प्रशासन ने धालभूम एसडीओ से इस बाबत दंडाधिकारी की मांग की है. मोहित होटल के खिलाफ सेशन कोर्ट से आदेश मिला है, जबकि ट्रैफिक कॉलोनी में 60 अौर रामनगर में पांच मकान-दुकान चक्रधरपुर रेल डिवीजनल कोर्ट से रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आदेश पूर्व से पारित है. बागबेड़ा में अप्रैल 2017 में ट्रैफिक कॉलोनी में भारी विरोध के कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान रुक गया था. दपू रेल प्रशासन ने अभियान बीच में रुकने पर आपत्ति जतायी थी. टाटानगर रेलवे के एडीइएन 1 एसके दास ने धालभूम एसडीओ से मिलकर दंडाधिकारी की मांग की है.
लोको कॉलोनी में चार अवैध लोगों को नोटिस
टाटा रेल प्रशासन ने लोको रेलवे कॉलोनी में रेल जमीन पर अवैध रूप से पक्का मकान बनाने, रेलवे की बिजली, पानी का उपयोग करने वाले को नोटिस दिया है.