केनरा बैंक के डीएम की पत्नी से पर्स की छिनतई

बाइक सवार दो युवकों ने घटना को दिया अंजाम जमशेदपुर : केनरा बैंक के डिविजनल मैनेजर विभूति चौधरी की पत्नी कविता चौधरी से साकची आम बागान मैदान के पास बाइक सवार दो युवक पर्स छीनकर फरार हो गये. पर्स में चार-पांच हजार रुपये अौर सैमसंग कंपनी का मोबाइल था. साकची आम बागान के नजदीक शारदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 5:37 AM

बाइक सवार दो युवकों ने घटना को दिया अंजाम

जमशेदपुर : केनरा बैंक के डिविजनल मैनेजर विभूति चौधरी की पत्नी कविता चौधरी से साकची आम बागान मैदान के पास बाइक सवार दो युवक पर्स छीनकर फरार हो गये. पर्स में चार-पांच हजार रुपये अौर सैमसंग कंपनी का मोबाइल था. साकची आम बागान के नजदीक शारदा अपार्टमेंट में रहने वाले श्री चौधरी ने बताया कि उनकी पत्नी बच्चे के प्रोजेक्ट वर्क का सामान खरीदने के लिए साकची शीतला मंदिर के पास मार्केट में गयी थी. शाम लगभग साढ़े पांच बजे वह बच्चे के साथ सामान खरीद कर पैदल घर लौट रही थी.
अोम प्लाजा के पास पहुंचते ही बाइक सवार दो युवक पहुंचे अौर हाथ से पर्स झपट कर फरार हो गये. पत्नी ने घटना की जानकारी उन्हें दी, जिसके बाद उन्होंने सिटी डीएसपी को फोन से मामले की जानकारी दी. साकची थाना में अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के अनुसार बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहना हुआ था, जबकि पीछे बैठा हुआ युवक मुंह छिपाये हुए था.

Next Article

Exit mobile version