15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2000 घरों को बिजली-पानी देगी जुस्को

कदमा रामजनम नगर, रामनगर, भुइयांडीह, गोलमुरी के आसपास के इलाके शामिल जमशेदपुर : जुस्को जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के करीब 2000 मकानों में पानी और बिजली देगी. इसके लिए सर्वे का काम चल रहा है. जमशेदपुर पूर्वी की कई बस्तियों में पानी देने के लिए पूर्व में लोगों से फॉर्म भरवाये गये थे. […]

कदमा रामजनम नगर, रामनगर, भुइयांडीह, गोलमुरी

के आसपास के इलाके शामिल
जमशेदपुर : जुस्को जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के करीब 2000 मकानों में पानी और बिजली देगी. इसके लिए सर्वे का काम चल रहा है. जमशेदपुर पूर्वी की कई बस्तियों में पानी देने के लिए पूर्व में लोगों से फॉर्म भरवाये गये थे. इन मकानों में पहले ही पानी पहुंचाया जाना था, लेकिन पाइप लाइन के कनेक्शन समेत तमाम मसलों को लेकर काफी दिक्कतें थी, जिसको अब दूर कर सभी मकानों में पानी के साथ ही बिजली भी देने पर सहमति बन गयी है.
लोगों को पानी देने के लिए असेसमेंट भी जुस्को द्वारा कराया गया है कि गरमी के वक्त भी उन इलाकों में भी पानी दी जा सकेगी या नहीं, उसके बाद ही पानी का नया कनेक्शन देने को कंपनी राजी हुई है. जमशेदपुर पश्चिमी के भी कई बस्तियों में भी जुस्को पानी देने पर सहमत हुई है. इसमें कदमा रामजनमनगर, रामनगर के अलावा जमशेदपुर पूर्वी के भुइयांडीह के कई इलाकों से लेकर गोलमुरी और आसपास का क्षेत्र शामिल हैं, जहां जुस्को जलापूर्ति करेगी. लोगों को पानी और बिजली देने के लिए कनेक्शन बिछाने का काम चल रहा है.
लोगों को पानी व बिजली जल्द : एमडी
जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने कहा कि लोगों को पानी व बिजली देने के लिए कंपनी कटिबद्ध है. साफ पानी पहुंचाने के लिए कोशिश शुरू की है. इसे लेकर बस्तियों का सर्वे कर लिया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel