डॉक्टर प्रेमी ने गला घोंट कर दी प्रेमिका की हत्या
वारदात. दूसरे लड़के से प्रेम होने के शक में दिया घटना को अंजाम जमशेदपुर : जमशेदपुर के मेडिट्रीना हॉस्पिटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत चयनिका की उसके प्रेमी डॉक्टर मिर्जा रफीक हक ने गला घोंटकर शुक्रवार को हत्या कर दी. हत्या के बाद प्रेमी ने शव काे एक सूटकेस में भर कर टाटानगर स्टेशन […]
वारदात. दूसरे लड़के से प्रेम होने के शक में दिया घटना को अंजाम
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मेडिट्रीना हॉस्पिटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत चयनिका की उसके प्रेमी डॉक्टर मिर्जा रफीक हक ने गला घोंटकर शुक्रवार को हत्या कर दी. हत्या के बाद प्रेमी ने शव काे एक सूटकेस में भर कर टाटानगर स्टेशन के पार्किंग गेट के पास छोड़ दिया. हालांकि बाद में प्रेमी डॉक्टर ने खुद हत्या की बात कबूल की जिसके बाद पुिलस ने उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या के बाद चयनिका के शव को वीआइपी सूटकेस में भर कर शुक्रवार की रात करीब आठ बजे स्टेशन के पास लावारिश छोड़ दिया था. उसके बाद फिर होटल जिंजर में आ कर सो गया. डॉ मिर्जा कोलकाता के बीएम बिड़ला अस्पताल में आरएमओ के पद पर कार्यरत है. उसका चयनिका के साथ तीन वर्ष से प्रेम संबंध था.
पुलिस ने होटल के कमरा से चयनिका का पर्स, मोबाइल, चप्प्ल ,आई कार्ड सहित कई सामान बरामद किया है. पुलिस को होटल जिंजर से सीसीटीवी फूटेज भी मिला है. उक्त जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी.
कुछ महीने से दोनों के बीच हो रहा था विवाद :
पुलिस ने बताया कि हाल के कुछ महीनों से दोनों के बीच विवाद हो रहा था. डॉ मिर्जा को शक हो गया था कि उसकी प्रेमिका चयनिका किसी दूसरे लड़के के साथ प्रेम करने लगी है. इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था. कुछ दिन तक बात बंद होने के बाद चयनिका ने उसे फोन कर 31 अक्टूबर को जमशेदपुर आने की बात कही थी. क्योंकि दो नवंबर को उसका बर्थडे था. चयनिका के कहने पर वह एक नवंबर को जमशेदपुर आया था और बिष्टुपुर के होटल जिंजर के कमरा नंबर 201 में ठहरा था. डॉ मिर्जा ने पुलिस को बताया कि एक नवंबर से लड़की अपने कार्यालय के समय पर स्कूटी से होटल में आती थी.
दिन भर उसके साथ होटल में रहती थी. उसके बाद रोजाना की तरह करीब 6 बजे घर जाने के लिए निकल जाती थी. दो दिन तक सब कुछ ठीक रहने के बाद तीन नवंबर को लड़की करीब 10 बजे होटल जिंजर पहुंची. उसके बाद दोनों काफी देर तक एक दूसरे के साथ रहे. बातें की. इसी दौरान उन लोगों के बीच दूसरे प्रेमी की बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों का झगड़ा काफी ज्यादा बढ़ गया. जिसके बाद डॉ मिर्जा ने सूटकेस लॉक करनेवाले चेन से चयनिका की गला घोंट कर हत्या कर दी.
हत्या करने के बाद वह उसे कमरा में छोड़ कर बिष्टुपुर बाजार के लगेज वर्ल्ड से वीआइपी कंपनी का एक सूटकेस 5500 रुपया में खरीद कर लाया. उसके बाद चयनिका के हाथ पैर मोड़ कर उसे सूटकेस में बंद कर दिया. सूटकेस में शव को पैक करने के बाद वह थोड़ी देर आराम किया. उसके बाद वह सूटकेस को लेकर होटल से बाहर आया और टेंपो रोका.
सूटकेस को टेंपो पर लोड कर उसे स्टेशन चलने को कहा. स्टेशन पहुंच कर वह इन गेट के पास उतर गया. सूटकेस के साथ थोड़ी देर तक खड़ा रहा.उसके बाद मौका देख कर सूटकेस को छोड़ कर मौके से फरार हो गया. उसके बाद वह ऑटो बुक कर फिर होटल जिंजर के कमरा नंबर 201 में जा कर सो गया. बताया जाता है कि तीन साल पहले चयनिका कोलकाता के आइएलएस अस्पताल में काम करती थी. वहीं पर डॉ मिर्जा भी काम करता था. आइएलएस में काम के दौरान ही दोनों की दोस्ती हुई थी. उसके बाद दोनों में प्रेम हो गया था.
शव रख कर भागने वाला प्रेमी डॉक्टर गिरफ्तार
जिंजर होटल के कमरा नंबर 201 में गला घोंटा
कोलकाता के आइएलएस अस्पताल में काम के दौरान हुई थी डॉक्टर से दोस्ती
तीन दिन से जमशेदपुर में आकर रह रहा था कोलकाता का डॉ मिर्जा
मेडिट्रीना हॉस्पिटल जमशेदपुर में मैनेजर थी चयनिका
चयनिका के ‘नाे’ से तंग आ गया था इसलिए कर दी हत्या
चयनिका के प्रेमी डॉ मिर्जा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह चयनिका के ‘नो’ के जवाब से तंग आ गया था. जब भी वह उससे शादी के लिए फोन करता था चयनिका उसे टाल देती थी. वह बार-बार जवाब में नो ही कहती थी. पिछले दो वर्ष से वह शादी के लिए कह रहा था. लेकिन वह तैयार नहीं हो रही थी. आरोपी ने पुलिस को इस बात की भी जानकारी दी है कि वह उसे कई बार दूसरे लड़के के साथ भी देखा है. जिसे लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हो गया था. इस बार भी उसने कई बार शादी करने के लिए चयनिका से बात की.
लेकिन वह बार बार थोड़ा रूकने की बात कह देती थी. तीन नवंबर को 201 नंबर कमरा में इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुअा था. झगड़ा के दौरान चयनिका ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद वह अपने आप को रोक नहीं पाया और उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी.
ज्योतिषी ने कहा था, चयनिका की जा सकती है जान
ज्योतिषी ने चयनिका को उसके पिता को इस बात की जानकारी दी थी कि उसकी कभी भी अाकाल मौत हो सकती है. पोस्टमार्टम विभाग में स्ट्रेचर पर पड़ी बेटी की लाश देख उसके पिता अरुण कुमार जोर-जोर से रोने लगे. आस पास के लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने रोते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले चयनिका के ज्योतिष ने मुझे इसका संकेत दिया था. उसने कहा था अभी तुम्हारा समय ठीक नहीं चल रहा. उसके बाद उन्होंने टेल्को राम मंदिर में कई बार पूजा भी करवायी. अभी भी पूजा का कार्यक्रम सप्ताह में दो दिन किया जाता है.
लेकिन उसके बाद भी यह दिन देखने को मिला . उन्होंने कहा कि अगर चयनिका इसकी जानकारी देती तो वह खुद ही दोनों की शादी करा देते.
प्रेम प्रसंग के मामले में कदमा अशोक पथ की रहने वाली चयनिका कुमारी की उसके ही प्रेमी डा मिर्जा रफीक हक ने जिंजर होटल में गला घोंट कर हत्या कर दी है. पुलिस ने आराेपी को जिंजर होटल से गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का कारण प्रेमिका का दूसरे युवक के साथ संबंध बताया जा रहा है. पुलिस और भी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है.
अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम
इकलौती बेटी थी चयनिका : चयनिका अपने मां-बाप की इकलौती संतान थी. कदमा हाईस्कूल से स्कूली शिक्षा लेने के बाद उसने मानगो से बी फॉर्मा किया था. उसके बाद दुर्गापुर से एमबीए की पढ़ाई की. उसके बाद उसने कोलकाता के आइएलएस में फ्लोर इंचार्ज के पद पर काम की. चयनिका के पिता अरुण कुमार टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी हैं.