बाबुओं के चक्कर से दिलायें छुटकारा

जमशेदपुर: बाबुओं का चक्कर काटना कम पड़े, इसकी कोशिश की जानी चाहिए. यह बातें सामने आयी सेल्स टैक्स विभाग के एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में. सेल्स टैक्स के संयुक्त आयुक्त रंजन सिन्हा के कार्यालय में यह बैठक आहूत की गयी, जिसमें तमाम मसलों पर बातचीत की गयी. इस दौरान व्यापारियों ने कई तरह की परेशानियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

जमशेदपुर: बाबुओं का चक्कर काटना कम पड़े, इसकी कोशिश की जानी चाहिए. यह बातें सामने आयी सेल्स टैक्स विभाग के एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में. सेल्स टैक्स के संयुक्त आयुक्त रंजन सिन्हा के कार्यालय में यह बैठक आहूत की गयी, जिसमें तमाम मसलों पर बातचीत की गयी.

इस दौरान व्यापारियों ने कई तरह की परेशानियों से पदाधिकारियों को अवगत कराया. सभी समस्याओं को विभागीय पदाधिकारियों ने नोट किया और स्थानीय स्तर पर निबटारा किये जाने वाले मामलों का निपटारा कर दिया तथा बताया गया कि राज्य स्तर के मामले को सरकार के पास भेजा जायेगा.

बैठक में मौजूद थे त्न सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, महासचिव विजय आनंद मूनका, मानव केडिया, एसिया से आरके सिन्हा, संतोष कुमार, सिया के प्रमोद सिंह, लघु उद्योग भारती के एचआर जैन, सरायकेला-खरसावां चेंबर ऑफ अध्यक्ष के निर्मल काबरा, सेल्स टैक्स के संयुक्त आयुक्त रंजन सिन्हा, आइबी के सीएल शर्मा, अजय सिन्हा, अरुण जायसवाल, मनोरंजन मंडल, सीताराम समेत अन्य लोग.

Next Article

Exit mobile version