जमशेदपुर : ओमान में काम कर रहेअनिवासी भारतीय (NRI) बिनोद कुमार की पत्नी से दूसरी शादी करने वाले मानगोनिवासी सादिक उर्फ मुन्ना को जमशेदपुर की एक कोर्ट ने सोमवार को जेल भेज दिया. वहीं, बिनोद की पत्नी प्रिया रानी उर्फप्रिया आशिकको 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए ले जाया गया, लेकिन कोर्ट ने उसका बयान कराने की अर्जी को खारिज कर दिया. कोर्ट ने बच्चों अनामिका और आलोज की कस्टडी उनकी मां प्रिया रानी को सौंप दी. कोर्ट के फैसले से निराश बिनोद कुमार ने कहा कि कानून ने भी उसके साथ न्याय नहीं किया. जिन लोगों ने गलती की, कोर्ट ने उसी का साथ दिया. बिनोद ने कहा कि यदि सिस्टम ऐसे ही काम करेगा, तो देश कैसे चलेगा.
बिहार के नेता की बेटी निकली जमशेदपुर ‘लव जेहाद’ वाली प्रिया रानी
ओमान मेंकामकरने वाले धनबाद निवासी बिनोद कुमार के बयान पर रविवार को मानगो थाने में सादिक उर्फ मुन्ना अौर प्रिया रानी उर्फ प्रिया आशिक के खिलाफ दूसरी शादी करने समेत अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज किया गया था. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने सादिक को गिरफ्तार कर लिया. सादिक अौर प्रिया को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया.
‘लव जेहाद’ का सच : बचपन की मोहब्बत के आगे पुलिस भी बेबस!
इससे पहले, बिनोद कुमार रविवार को अपने मित्र के साथ जमशेदपुर पहुंचे अौर बच्चे अनामिका एवं आलोज तथा प्रिया से भेंट की. इसके बिनोद कुमार ने मानगो थाना में सादिक एवं प्रिया के खिलाफ बिना तलाक लिये दूसरी शादी करने, सादिक के खिलाफ विवाहित महिला से शारीरिक संबंध बनाने, 20 लाख रुपये रंगदारी वसूलने तथा किसी और के बच्चों को अपने पास रखने व उनका धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दियाथा.