को-ऑपरेटिव में डॉ विजय, महिला कॉलेज से डॉ लोकनाथ विजयी
सीनेट चुनाव. कोल्हान विवि के दो कॉलेजों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ शिक्षक प्रतिनिधियों का निर्वाचन को-ऑपरेटिव कॉलेज में दो मतदाताओं ने किया नोटा के अधिकार का इस्तेमाल दोनो कॉलेजों में मतदान के दौरान एक-एक मत हुआ अवैध, कॉलेज परिवार ने दी बधाई को-ऑपरेटिव कॉलेज में डाॅ पीयूष के समर्थन में आतिशबाजी, लगे जिंदाबाद […]
सीनेट चुनाव. कोल्हान विवि के दो कॉलेजों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ शिक्षक प्रतिनिधियों का निर्वाचन
को-ऑपरेटिव कॉलेज में दो मतदाताओं ने किया नोटा के अधिकार का इस्तेमाल
दोनो कॉलेजों में मतदान के दौरान एक-एक मत हुआ अवैध, कॉलेज परिवार ने दी बधाई
को-ऑपरेटिव कॉलेज में डाॅ पीयूष के समर्थन में आतिशबाजी, लगे जिंदाबाद के नारे
जमशेदपुर/चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के दो अंगीभूत कॉलेजों में सोमवार को शिक्षक प्रतिनिधियों के एक-एक पद के लिए मतदान हुआ. चुनाव में महिला कॉलेज चाईबासा से सीनेट सदस्य के रूप में शिक्षक प्रतिनिधि डॉ लोकनाथ विजयी हुए. वहीं जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में डॉ विजय कुमार पीयूष निर्वाचित घोषित किये गये. जमशेदपुर को-अॉपरेटिव कॉलेज में दो शिक्षकों ने नोटा के अधिकार का इस्तेमाल किया. महिला कॉलेज चाईबासा के चुनाव में डॉ लोकनाथ को 11 मत मिले.
वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ स्पार्कालिन को 4 मत मिले. एक मत रद्द हुआ. महिला कॉलेज की प्राचार्या सह चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी डॉ शैलबाला दास ने विजयी प्रत्याशी की नाम की घोषणा की. चुनाव में 16 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. वहीं जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में हिन्दी विभाग के प्रोफेसर डॉ विजय कुमार पीयूष को 22 मत लेकर निर्वाचित हुए. प्रतिद्वंद्वी डॉ जयंत भगत को 7 मत मिले. एक मद रद्द घोषित किया गया.
कुल 32 शिक्षकों ने मतदान किया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एमआर सिन्हा ने डॉ पीयूष को बधाई दी. जीत के बाद डॉ पीयूष ने अपने प्रतिद्वंद्वी डॉ जयंत भगत के पैर छू कर आशीर्वाद लिया. जीत के बाद पीयूष के समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. परिणाम घोषित होने के बाद कॉलेज कैंपस में आतिशबाजी की गयी. शिक्षक एकता जिंदाबाद के नारे लगे.