स्थापना दिवस पर लगेगा विकास मेला

जमशेदपुर : झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर 9 नवंबर को सिदगोड़ा टाउन हॉल में विकास मेला आयोजित किया जायेगा. मेले में 22 स्टॉल लगेंगे, जिसकी सूची जिला प्रशासन द्वारा तैयार कर ली गयी है. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सह जिले की प्रभारी मंत्री डॉ नीरा यादव मुख्य अतिथि रहेंगी अौर मंत्री द्वारा परिसंपत्ति का वितरण, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 9:06 AM
जमशेदपुर : झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर 9 नवंबर को सिदगोड़ा टाउन हॉल में विकास मेला आयोजित किया जायेगा. मेले में 22 स्टॉल लगेंगे, जिसकी सूची जिला प्रशासन द्वारा तैयार कर ली गयी है. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सह जिले की प्रभारी मंत्री डॉ नीरा यादव मुख्य अतिथि रहेंगी अौर मंत्री द्वारा परिसंपत्ति का वितरण, योजनाअों का शिलान्यास/ उदघाटन किया जायेगा.

सिदगोड़ा टाउन हॉल में 9 नवंबर को सुबह 9 बजे से 10. 30 बजे तक परिसंपत्ति का वितरण होगा. दिन के 11 से 12.30 बजे तक जिला मुख्यालय सभागार में जिला योजना समिति की बैठक होगी. दोपहर 1 से ढाई बजे तक जिला 20 सूत्री समिति की बैठक मंत्री करेंगी. विकास मेले में तीन लोगों को स्टैंडअप इंडिया के अंतर्गत ग्रामीण बस सेवा के तहत बस प्रदान किया जायेगा. बैंकों द्वारा अब तक 410 मुद्रा योजना की स्वीकृति प्रदान की गयी है तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी) के 46 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं, जिन्हें स्थापना दिवस कार्यक्रम में लोन दिया जायेगा.

इसके अलावा विभिन्न योजनाअों से भी परिसंपत्ति का वितरण किया जायेगा. डीडीसी सूरज कुमार ने सोमवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास मेले की तैयारी की समीक्षा की. दूसरी अोर राज्य मुख्यालय से 13 एवं 14 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास का सांसद- विधायकों को भी गृह प्रवेश कराने कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version