स्लम एरिया में शाम को होगा टीकाकरण
स्लम एरिया में शाम को होगा टीकाकरण — टीकाकरण नहीं हो पाने के कारणों को चिह्नित करने के बाद केंद्रीय टीम की पहल– टीम ने एंबुलेंस की कमी और प्रसूताओं को सुविधाओं में कमी पर चिंता जतायी फोटो सीएस के नाम सेसंवाददाता4जमशेदपुरस्वास्थ्य विभाग की कॉमन रिव्यू टीम ने निरीक्षण में पाया कि स्लम एरिया में […]
स्लम एरिया में शाम को होगा टीकाकरण — टीकाकरण नहीं हो पाने के कारणों को चिह्नित करने के बाद केंद्रीय टीम की पहल– टीम ने एंबुलेंस की कमी और प्रसूताओं को सुविधाओं में कमी पर चिंता जतायी फोटो सीएस के नाम सेसंवाददाता4जमशेदपुरस्वास्थ्य विभाग की कॉमन रिव्यू टीम ने निरीक्षण में पाया कि स्लम एरिया में अधिकांश बच्चों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है. टीम का मानना है कि अधिकतर स्लम एरिया में रहने वाले लोग सुबह काम करने के लिए बाहर चले जाते है. शाम में वापस आते है. छोटा बच्चा होने के कारण लोग उसे भी साथ लेकर जाते है. जबकि विभाग टीकाकरण अभियान सुबह के समय चलाता है. इस कारण बच्चे इससे वंचित रह जाते है. इसे ध्यान में रखकर शाम के समय स्लम एरिया में टीकाकरण कराने का निर्णय लिया गया. बुधवार को सिविल सर्जन व अन्य पदाधिकारियों की साकची स्थित कोल्ड चेन सेंटर भवन में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. निर्णय के ठीक बाद एक टीकाकरण वेन को पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. हालांकि टीकाकरण वैन का विधिवत उदघाटन गुरुवार को विकास मेले में किया जायेगा. पूरे झारखंड में यह पहली योजना है जिसकी शुरुआत जमशेदपुर से की गयी है. प्रतिदिन टीम के सदस्य अलग-अलग जगहों पर जाकर बच्चों की पहचान करेंगे और टीका देंगे. इस दौरान डॉ साहिर पाल, डॉ एके लाल, निर्मल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. टीम देर शाम रांची लौटी स्वास्थ्य योजनाओं का निरीक्षण करने के बाद दिल्ली व रांची से आयी कॉमन रिव्यू मिशन की टीम बुधवार शाम रांची के लिए रवाना हो गयी. इससे पूर्व टीम के सदस्यों ने सिविल सर्जन व जिला के पदाधिकारियों की बैठक में प्रसव, प्रसूता को मिलने वाली सुविधा व टीकाकरण में कमी पर चिंता जतायी. टीम ने इसमें सुधार की जरूरत बतायी. टीम ने यह भी चिह्नित किया कि जिला में एंबुलेंस की कमी है. इस कारण सही से प्रसव व टीकाकरण नहीं हो पा रहा है.
