आर्थिक आजादी के लिए दल्लिी में प्रदर्शन 10 को
आर्थिक आजादी के लिए दिल्ली में प्रदर्शन 10 को जमशेदपुर. जमशेदपुर के प्रउतवादी समर्थक आठ नवंबर को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से नयी दिल्ली रवाना होंगे़ दिल्ली में 10 नवंबर को प्रगतिशील सर्व समाज के नेतृत्व में देश के सभी 44 जन गोष्ठियों पर आधारित सामाज के लोग संसद मार्ग पर प्रदर्शन करेंगे. इन समाज के […]
आर्थिक आजादी के लिए दिल्ली में प्रदर्शन 10 को जमशेदपुर. जमशेदपुर के प्रउतवादी समर्थक आठ नवंबर को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से नयी दिल्ली रवाना होंगे़ दिल्ली में 10 नवंबर को प्रगतिशील सर्व समाज के नेतृत्व में देश के सभी 44 जन गोष्ठियों पर आधारित सामाज के लोग संसद मार्ग पर प्रदर्शन करेंगे. इन समाज के लोग प्रउत के प्रगतिशील सिद्धांत पर आधारित राजनीति मुक्त, दलविहीन, अर्थनैतिक गंणतंत्र की मांग कर रहे हैं. प्रगतिशील सर्व समाज समिति के सचिव सुधीर सिंह ने कहा कि आर्थिक आजादी दिलाने का एक मात्र समाधान है प्रउत दर्शन.