अखिलेश और गरिमा का फिंगर प्रिंट व राइटिंग जांच करने की कोर्ट ने दी अनुमति
अखिलेश और गरिमा का फिंगर प्रिंट व राइटिंग जांच करने की कोर्ट ने दी अनुमतिवरीय संवाददाता4जमशेदपुरगैंगस्टर अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी गरिमा सिंह का फिंगर प्रिंट और राइटिंग जांच करने की कोर्ट ने अनुमति दे दी है. बुधवार को संभवता फिंगर प्रिंट और राइटिंग की जांच करायी जायेगी. बिरसानगर पुलिस द्वारा जब्त फरजी दस्तावेजों के […]
अखिलेश और गरिमा का फिंगर प्रिंट व राइटिंग जांच करने की कोर्ट ने दी अनुमतिवरीय संवाददाता4जमशेदपुरगैंगस्टर अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी गरिमा सिंह का फिंगर प्रिंट और राइटिंग जांच करने की कोर्ट ने अनुमति दे दी है. बुधवार को संभवता फिंगर प्रिंट और राइटिंग की जांच करायी जायेगी. बिरसानगर पुलिस द्वारा जब्त फरजी दस्तावेजों के आधार पर अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी के खिलाफ संपत्ति अर्जित करने के मामले में न्यायिक दंडाधिकारी प्रज्ञा वाजपेयी की अदालत में बुधवार को आवेदन दिया था. पुलिस को शाम में कोर्ट का आदेश मिल गया. कोर्ट के आदेश के बाद एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने पुलिस टीम को बुधवार को जांच कराने का निर्देश दिया है. फिंगर प्रिट और राइटिंग का यदि दस्तावेजों में मिलान हो जाता है, तो अखिलेश की सारी संपत्ति को इडी के जरिये जब्त कराने की दिशा में पुलिस कड़े कदम उठायेगी.