पहली बार कट किये गये घास, एक दिसंबर तक होंगे पूरी तरह तैयार (फोटो खेल में है घास का)
पहली बार कट किये गये घास, एक दिसंबर तक होंगे पूरी तरह तैयार (फोटो खेल में है घास का)जमशेदपुर. जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के मेन स्टेडियम में आइएसएल की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मंगलवार को मैदान में उगाये गये बरमुडा घास का पहला कटिंग हुआ. इसके बाद तीन और कटिंग किये जाएंंगे. एक दिसंबर […]
पहली बार कट किये गये घास, एक दिसंबर तक होंगे पूरी तरह तैयार (फोटो खेल में है घास का)जमशेदपुर. जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के मेन स्टेडियम में आइएसएल की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मंगलवार को मैदान में उगाये गये बरमुडा घास का पहला कटिंग हुआ. इसके बाद तीन और कटिंग किये जाएंंगे. एक दिसंबर तक मैदान पूरी तरह से हरा-भरा हो जायेगा. उल्लेखनीय है कि जेआरडी में बालू पर बरमुडा घास उगाये गये हैं. वहीं जमशेदपुर फुटबॉल क्लब आइएसएल में खेलने वाली इकलौती टीम है जिसका खुद का मैदान है.